Rose Day 2020 Quotes For His/Her:'रोज डे' पर पार्टनर से करें प्यार का इजहार, भेजें Hindi शायरी और English wish

Happy Rose Day 2020 Quotes For His/Her:वेलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है। रोज डे वेलेंटाइन डे से पहले अपनी पार्टनर के प्रति प्यार जताने का एक खास मौका होता है। पार्टनर को स्पेशल फील कराना है तो भेजें ये खास शायरी..

Rose day 2020 Quotes and Wishes in Hindi and English
रोज डे पर आप अपने स्पेशल वन को खास अंदाज में बधाई संदेश भेज सकते हैं 

Happy Rose Day 2020 WhatsApp Wishes Shayari and Quotes: फरवरी का महीना आ चुका है, इसके साथ ही वैलेंटाइन वीक भी शुरू हो चुका है। प्रेमी जोड़ों के लिए ये सप्ताह काफी खास होता है क्योंकि इस महीने में प्रेमी जोड़े आपस में अपने प्रेम का इजहार भी करते है। इस वीक में सबसे पहले 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) आता है और इस मौके पर आप अपने स्पेशल वन को खास अंदाज में बधाई संदेश भेज सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए मैसेजों, शायरी संदेश और खास रोमेंटिक विश का चुनाव कर सकते हैं। शायरियां ऐसे मौकों के लिए परफेक्ट विश होती है। देखें रोज डे की रोचक शायरी विश और मैसेज-

Rose Day के मौके पर बधाई संदेश देने के लिए आप नीचे दी गई तस्वीरों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. चला जा रे एसएमएस बन के गुलाब
    होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
    अगर ना आए तो मत होना उदास
    बस समझ लेना कि मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास।
    Happy Rose Day 2020
     
  2. ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
    हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
    अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
    हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
    तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं।
     
  3. कुछ देर का इंतजार मिला हमको,
    पर सब से स्वीट यार मिला हमको,
    ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद,मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको. हैप्पी रोज डे
     
  4. सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूं लेकिन,
    कैसे कहूं की तेरी अहमियत मेरी जिंदगी,
    तू जैसे मेरा एक जीता सा ख्वाब है,
    तेरी आवाज, तेरी हर बात और तेरा पहलू क्या कहूं
    इतना खूबसूरत की जैसे एक गुलाब है.
    अब गुलाब को कैसे मैं एक गुलाब भेजूं? हैप्पी रोज डे.
     
  5. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
    तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं।
    ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
    जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।
     
  6. न जा ग्रीटिंग चमकते हुए
    मेरी हसीन सजनी की बाहों में
    सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम
    न कोई गम आए उनकी राहों में
    Happy Rose Day best Wishes 2020
     
  7. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
    नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
    ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
    अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
    Happy Rose Day
     
  8. तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
    तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
    दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
    दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने. हैप्पी रोज डे
     
  9. बड़े ही चुपके से भेजा था
    मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
    कंबख्त उसकी खुशबू ने
    पूरे शहर में हंगामा कर दिया
    Happy Rose Day 2020

अगर अंग्रेजी में Rose Day की wishes भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए संदेशों को चुन सकते हैं-

  1. I asked God for a rose and He gave me a garden...
    I asked God for a drop and He gave me an ocean...
    I asked God for an angel and He gave me you.
    Happy Rose Day, my Valentine!
     
  2. Many beautiful flowers in the world but my flower is you.You are most beautiful than others,I Love you my lovely rose. Happy Rose Day Dear!
     
  3. Roses Are Beautiful Language Of Love,
    What We Can Not Speak Roses Are Said.
    This Rose For You With My Deep Love..
    Happy Rose Day My Life.
     
  4. Lavender roses are quite rare to find and they often imply love at first sight. Those who are captivated with feelings of love and adoration can use lavender rose to express their feelings.
     
  5. They say, "say it with roses!" To us and our friendship, I dedicate these beautiful yellow roses to you!
    May our friendship grow deeper, fonder and stronger this year! Happy Rose Day.

गौरतलब है कि प्रेमियों के लिए पूरा वेलेंटाइन वीक खास होने वाला है। यह हफ्ता अपने स्पेशल पार्टनर के साथ समय बिताने और उसे सरप्राइज देने का होता है। 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे इस वीक का सबसे खास दिन है। तो देर किस बात कि इस पूरे सप्ताह को बेहद खास बनाने के लिए इन शायरी और विशेज को करें शेयर।

 

अगली खबर