Ajab Gajab News: जब कई बार हमारे पास पैसे नहीं होते हैं, तो हम अपने मां-बाप से मांगते हैं। हालांकि, कई बार लोग अपने दोस्तों या भाई-बहनों से उधार पैसे भी मांगते हैं और उसे एक तय समय पर लौटाने का वादा करते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो पैसे ले तो लेते हैं, लेकिन देने के समय बहुत आनाकानी करते हैं। इससे कई बार दोस्ती भी टूट जाती है। वहीं अगर परिवार के किसी शख्स का पैसा वापस नहीं मिलता है तो वह पैसा लेने वाले पर गुस्सा हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक भाई अपनी बहन को पैसा देने से पहले उससे स्टाम्प पेपर पर साइन करवाता है। यह तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही तस्वीर लोगों को हैरान भी कर रही है। लोग कह रहे है्ं कि एक भाई ने मात्र 2000 रुपये के लिए अपनी बहन से स्टाम्प पेपर पर साइन करवा लिया। हो सकता है भाई को अपनी बहन की आदत के बारे में पता हो कि वह पैसे उधार ले तो लेती है, लेकिन समय से वापस नहीं करती हो। इसी वजह से भाई ने ऐसा किया हो।
अक्सर आप दुकानों पर यह लिखा हुआ पाते हैं कि 'यहां उधार बंद है।' दरअसल, बहुत सारे लोग उधार ले तो लेते हैं, लेकिन उस उधार के पैसे को आसानी से देते नहीं हैं। वहीं, टाइम पर चीजें वापस नहीं मिलने पर लोग भरोसा खो बैठते हैं। वह अगली बार के लिए सतर्क भी हो जाते हैं। इस तस्वीर में ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक बहन ने अपने भाई से सिर्फ 2000 रुपये कैश उधार मांगे थे, लेकिन भाई ने दो हजार रुपये के लिए बहन से स्टाम्प पेपर में साइन करवा लिया।
ये भी पढ़ें- देवर की थी शादी, स्टेज पर उतरकर दो भाभियों ने अपने डांस से लगा दी आग, Video ने मचाया तहलका
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बहन ने अपने भाई से 2000 रुपये उधार मांगे थे। हालांकि भाई ने बेहद ही शातिराना अंदाज में अपनी बहन को पैसे देने से पहले स्टाम्प पेपर पर लिखवा लिया कि उसने अपनी बहन को 2000 रुपये उधार दिया है और तय समय तक वह उसे लौटा देगी। भाई ने न सिर्फ अपनी बहन से स्टाम्प पेपर पर साइन करवाया बल्कि अंगूठा भी लगवाया। इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ रहे हैं। स्टाम्प पेपर में लिखा गया है, 'मिस अइमान ने 18 जुलाई 2022 को मिस्टर कासिम से 2000 रुपये रात साढ़े आठ बजे प्राप्त किये। अब वह 15 अगस्त 2022 को 2000 रुपये मिस्टर कासिम को लौटा देगी।'