Surajkund Mela 2022 Tickets Booking: मेले में जाने के लिए बुक करें ऑनलाइन टिकट, यहां देखें डिटेल्स

Surajkund Mela 2022 Tickets Booking Online: 19 मार्च से सूरजकुंड मेले का आगाज हो चुका है। वहीं, चार अप्रैल को मेले का समापन होगा। इस बार आप मेले में जाने के लिए ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं।

Surajkund Mela 2022 Tickets Booking
Surajkund Mela 2022 Tickets Booking Online: How to book tickets for surajkund mela 2022 

Surajkund Mela 2022 Tickets Booking Online: विश्व प्रसिद्ध हरियाणा के सूरजकुंड मेले का शानदार आगाज हो चुका है। इस मेले को देखने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं। इस बार यह हस्तशिल्प मेला जम्मू-कश्मीर स्टेट थीम पर आयोजित हो रहा है। वीकेंड हो या फिर वर्किंग डे इस मेले में जबरदस्त भीड़ रहती है। ऐसे में लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती टिकट को लेकर रहती है। क्योंकि, मेले में आने वाले लोगों को टिकट के लिए विंडो पर लंबी लाइनें लगानी पड़ती है। जिसमें उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है। लिहाजा, आप घर बैठे ही टिकट से लेकर पार्किंग की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। इससे आपका समय काफी बचेगा और आप मेले में आराम से घूम सकते हैं। तो आइए, जानते हैं ऑनलाइन टिकट बुकिंग की क्या प्रोसेस है।  

इस बार सूरजकुंड मेले में लोगों को काफी कुछ अलग और खास देखने को मिलेगा। इस साल टेक्नोलॉजी का काफी इस्तेमाल किया गया है। मेले में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं मेले में जाने से पहले आप यह भी पता लगा सकते हैं कि वहां कितनी भीड़ है। इसके अलावा आप मेले तक आने के लिए डिजिटल मैप भी पा सकते हैं। इस साल सूरजकुंड मेले को पेटीएम से जोड़ा गया है। आइए, देखतें है किस तरह आप मेले के लिए घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं...   

ये भी पढ़ें -  Shaheed Diwas Quotes, Status, Posters: देशभक्ति से भरपूर इन मैसेज, स्टेट्स,कविताओं से शहीद दिवस पर शहीदों को नमन

ये भी पढ़ें -  शहीद दिवस: आज ही के दिन भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर किया था

Surajkund Mela 2022 Tickets Booking Online

सूरजकुंड मेले में जाने के लिए इस बार लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। 

STEP 1
हरियाणा टूरिज्म की बेवसाइट पर जाएं

मेले में जाने के लिए सबको टिकट की जरूरत पड़ेगी। लिहाजा, टिकट बुक करने के लिए आपको हरियाणा टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर सूरजकुंड मेला 2022 ऑप्शन को क्लिक करना होगा। https://haryanatourism.gov.in/Events/surajkund-international-crafts-mela-faridabad 
 

STEP 2
टिकट करें बुक

जैसे ही आप नीचे की ओर जाएंगे आपको टिकट का विकल्प दिख जाएगा। टिकट बुक करने के लिए आप उस पर क्लिक करें।
 

STEP 3
टिकट का विकल्प

जैसे ही आप नीचे की ओर जाएंगे आपको टिकट का विकल्प दिख जाएगा। टिकट बुक करने के लिए आप उस पर क्लिक करें।
 

STEP 4
क्यूआर कोड और बाय टिकट

जैसे ही आप टिकट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको क्यूआर कोड और बाय टिकट का ऑप्शन दिखेगा।  
 

STEP 5
क्यूआर कोड को स्कैन करें

आप चाहें तो अपने फोन में Paytm ओपन कर क्यूआर कोड को स्कैन करके टिकट पलक झपकते ही बुक कर सकते हैं।
 

STEP 6
बाय टिकट पर क्लिक करें

अगर आप पेटीएम से टिकट बुक नहीं करते हैं तो बाय टिकट पर क्लिक करें। यहां डेट, समय, विजिटर्स की संख्या आपको भरना होगा।
 

STEP 7
पूरी डिटेल भरें

पूरी डिटेल भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी और आप आराम से मेले का आनंद उठा सकते हैं।   
 

अगली खबर