Ajab Gajab News: उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ट्रैफिक पुलिसवालों ने हेलमेट नहीं पहनने पर एक लाइनमैन का चालान काट दिया। लाइनमैन को इस बात पर गुस्सा आ गया और बदले में उसने थाने की ही लाइट काट दी। जिसके कारण हड़कंप मच गया और यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। आलम ये है कि लोग इस मामले पर जमकर चटकारे ले रहे हैं। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?
ये अजीबोगरीब घटना घटी है शामली जिले में, जहां एक लाइनमैन कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता है। रिपोर्ट के अनुसार, लाइनमैन बिना हेलमेट बाइक से जा रहा था। तभी एक ट्रैफिक पुलिसवाले ने उसे रोका और 6 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। बताया जा रहा है कि यह जुर्माना उसके एक महीने की पगार से ज्यादा था। लाइनमैन ने पुलिसवाले से माफी भी मांगी। लेकिन, ट्रैफिक पुलिसवाले ने उसकी एक नहीं सुनी। लाइनमैन मोहम्मद मेहताब ने बताया कि पुलिसवाले ने मुझपर दया नहीं दिखाई और मेरा चालान काट दिया। चालान कटने पर लाइनमैन गुस्से में आ गया और पुलिस स्टेशन की लाइट काट दी।
ये भी पढ़ें - एक, दो नहीं बल्कि तीन भाषाओं में बोलती है ये डिजिटल भगवद्गीता, देखें VIDEO
सुर्खियों में मामला
इधर, इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस स्टेशन का 55 हजार से अधिक का बकाया था, जिसके कारण कनेक्शन काटा गया है। दोनों तरफ से लगातार दलीलें दी जा रही है। लेकिन, बिजली कटने से पुलिसकर्मी गर्मी का सामना कर रहे हैं। वहीं, यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है। अलग-अलग अंदाज में लोग भी इस मामले पर चटकारे ले रहे हैं।