चेन्नई : तमिलनाडु के चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। वे दुबई से आ रहे थे और उनके साथ तकरीबन 36 लाख रुपये मूल्य का सोना था। उन्होंने सोने की तस्करी के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया। वे इसे अपने मलाशय (गुदा) में छिपाकर ला रहे थे, लेकिन कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट की नजर से बच नहीं पाए और उन्हें वहीं हिरासत में ले लिया गया।
कस्टम विभाग के कमिश्नर ने बताया कि सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए यात्रियों की पहचान मोहम्मद यासीन और शेख अब्दुल्ला के तौर पर हुई है, जो शनिवार को ही दुबई से चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे। खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया। जांच पड़ताल में उनके पास से 909 ग्राम का सोना बरामद किया गया, जिसका मूल्य लगभग 36 लाख रुपये है।
पूरे मामले में अजीबोगरीब तरीका इन तस्करों द्वारा सोना छिपाने के लिए चुनी गई जगह रही, जिसे वे अपने मलाशय में छिपाकर ला रहे थे। हालांकि यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी तस्कर अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए कीमती धातु या ऐसे ही अन्य सामान जूड़े के बन, ब्रा, जूतों, खिलौनों और यहां तक कि शरीर के विभिन्न अंगों में छिपाकर लाते पकड़े गए हैं।