यूपी पुलिस हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चा में जरूर रहती है। कभी उनकी तारीफ होती है, तो कभी-कभी मजाक भी बनता है। लेकिन, अब जो मामला सामने आया है वो थोड़ा अलग है। इस बार यूपी पुलिस की चर्चा खाने को लेकर हो रही है। दरअसल, गोंडा जिले में 'पूड़ी खाऊ' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी ने 60 पूड़ियां खाकर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?
ये तो हम सब जानते हैं कई लोग खाने के काफी शौकीन होते हैं। लेकिन, जरा सोचिए एक आदमी कितनी पूड़ियां खा सकते हैं। पांच, दस या ज्यादा से ज्यादा 20 पूड़ियां। लेकिन, यूपी पुलिस के जवान ने 60 पूड़ियां खाकर रिकॉर्ड बना दिया है। जानकारी के मुताबिक, रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में 'पूड़ी खाऊ' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का नाम 'बड़ा खाना' रखा गया था। जिसमें ऋषिकेश राय नाम के पुलिसकर्मी ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड 51 पूड़ी खाने को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है।
60 पूड़ियां चट कर गया पुलिसकर्मी
गोंडा पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि एसपी संतोष मिश्रा ने खाना प्रतियोगिता में 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी गोंडा के मुख्य आरक्षी ऋषिकेश राय और 48 पूड़ी के साथ दूसरे स्थान हासिल करने वाले रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। गोंडा पुलिस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग जहां उस पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं। आलम ये है कि यह प्रतियोगिता चर्चा का विषय बन चुका है।