नई दिल्ली: एक तेंदुए और अजगर सांप के बीच की घातक लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और लगातार तेजी से वायरल भी हो रहा है। 46 सेकेंड की क्लिप को रविवार को ट्विटर पर भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी सुशांत नंदा ने साझा किया। क्लिप में एक जंगल में तेंदुए और अजगर को एक भयानक लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है।
जंगल में अजगर के सामने तेंदुआ आता है और दोनों एक दूसरे के सामने होते हैं और अचानक सांप तेंदुए के ऊपर झपट पड़ता है। यहां से एक खतरनाक लड़ाई शुरू हो जाती है। तेंदुआ आखिरकार अजगर को मारकर खत्म कर देता है। अजगर, वास्तव में, अपनी आखिरी सांस तक लड़ता रहा लेकिन तेंदुए की सतर्कता और फुर्ती के आगे उसे हार का सामना करना पड़ा।
आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'तेंदुआ और अजगर एक-दूसरे पर झपट रहे हैं। अजगर हमले की कोशिश करता है लेकिन तेंदुए चपलता से सावधानी के साथ बच जाता है और आखिरकार सांप को मार देता है। अजगर तेंदुए के शिकार के रूप में समाप्त होता है।'
यह कहने की जरूरत नहीं है कि जंगली जानवरों में लोगों की खूब दिलचस्पी होती है और अधिकारी के वीडियो शेयर करते ही यह ट्विटर पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने लगातार इस पर कमेंट भी किए जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।
वीडियो को अब तक 3600 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साथ ही सैकड़ों बार लाइक और कई बार रिट्वीट भी किया गया है।
डिस्क्लेमर: आईएफएस अधिकारी की ओर शेयर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह कहां का वीडियो है और कब रिकॉर्ड किया गया इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और टाइम्स नाउ हिंदी इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करता।