Tina Dabi and Richie Pandey Video: बिहार के जहानाबाद जिले के डीएम रिची पांडेय (IAS Richie Pandey) अपने निराले अंदाज की वजह से इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों डीडीसी कार्यालय में मधुर आवाज में उनके गाना गाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में उनकी आवाज ने सबको मदहोश कर दिया था। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह IAS टीना डाबी (Tina Dabi) के सामने 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' गाना गाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो उनके आईएएस ट्रेनिंग सेंटर मसूरी की फेयरवेल पार्टी का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिची पांडेय 'संभालो मुझको ओ मेरे यारों संभलना मुश्किल हो गया' गाना गाते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके बगल में टीना डाबी माइक लेकर खड़ी दिखाई दे रही हैं। आप देख सकते हैं कि रिची पांडेय का गाना सुनकर टीना डाबी अपने कदमों को थिरका भी रही हैं। रिची पांडेय के बाद टीना डाबी भी गाना गाती हैं। वह 'सोचो ना क्या हुआ बोलो बोलो ना' गाना गाते नजर आ रही हैं। देखें वीडियो-
वीडियो में दोनों का गाना सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। टीना डाबी और रिची पांडेय दोनों ने अपनी मधुर आवाज से आईएएस ट्रेनिंग सेंटर (Mussoorie IAS Training Center) के फेयरवेल में समां बांध दिया था। बता दें कि रिची पांडेय 2016 बैच के IAS अधिकारी हैं। अभी वह बिहार के जहानाबाद जिले में डीएम के रूप में तैनात हैं। दूसरी तरफ टीना डाबी इन दिनों राजस्थान के जैसेलमेर जिले के डीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। टीना डाबी पिछले दिनों काफी चर्चा में रही हैं।
ये भी पढ़ें - 42 साल के शख्स पर आया 19 साल की लड़की का दिल, लोगों के निशाने पर प्रेम कहानी, जानें कारण
रिची पांडेय ने 11 मई 2022 को जहानाबाद डीएम के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। इससे पहले वह पटना में डीडीसी के पद पर तैनात थे। आईएएस रिजी पांडेय की पहचान कड़क और ईमानदार डीएम के रूप में है। डीएम की कमान संभालने के बाद वह लगातार जहानाबाद जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और विकास की गति को तेज करने में जुटे हुए हैं। उनकी पत्नी ताविशी बहल पांडेय IFS अधिकारी हैं. वह पटना के पासपोर्ट कार्यालय में अफनी सेवा दे रही हैं।