नई दिल्ली : देश हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस बार देश ऐसे समय में स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, जबकि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है और भारत भी इसका अपवाद नहीं है। इस दिन प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं तो कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह कुछ बदला-बदला सा होगा।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार लाल किले पर लोगों की भीड़ नजर नहीं आएगी। अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं हो पाएगा। लेकिन आजादी को लेकर जोश देश के नागरिकों में उसी तरह बरकरार है, जैसा कि पहले था। यह खास दिन हमें 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से मिली आजादी की याद दिलाता है, जिसके बाद ही भारत को एक स्वतंत्र व संप्रभु देश घोषित किया गया था। पर सवाल है कि आखिर 15 अगस्त को ही हम स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं?
दरअसल, भारत की आजादी के लिए यह तारीख लॉर्ड माउंटबेटन ने चुनी थी, जिन्हें 1947 में भारत के आखिरी वायसराय के तौर पर नियुक्त किया गया था। बताया जाता है कि ब्रिटिश संसद ने लॉर्ड माउंटबेटन को 30 जून, 1948 तक यहां की सत्ता भारतीयों को स्थानांतरित करने का अधिकार दिया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए 15 अगस्त की तारीख ही चुनी। हालांकि कुछ इतिहासकारों का यह भी कहना है कि माउंटबेटन ने सी राजगोपालाचारी के सुझाव पर भारत की आजादी के लिए यह तारीख चुनी थी।