नई दिल्ली: कपड़ों को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी पसंद होती है। कई दफ्तरों में काम करने के दौरान वीक डेज पर एक ड्रेस कोड निर्धारित होता है। यहां हम आपको एक ऐसी स्टोरी बता रहे हैं जहां एक महिला को कपड़ों की खातिर अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। महिला ने सोशल मीडिया पर रोते-रोते अपनी पूरी कहानी बयां की है। वनेसा ने लोकप्रिय ऐप टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह रो रही हैं। वीडियो में वनेसा ने कहा कि जिस तरह से उनके बॉस ने उनकी शर्ट को "बदसूरत" कहा वो हर्ट करने वाला था।
कपड़ों की वजह से गई नौकरी
वनेसा ने कहा कि कपड़ों की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया। वनेसा ने कहा जब वह एक बार वह काम पर आई तो बॉस ने उसे क्रॉप टॉप पहनने की वजह से घर से वापस भेज दिया और कहा कि इस तरह के कपड़े सही नहीं है। वनेसा ने एक दूसरी वीडियो पोस्ट किया और कहा कि अब उसका वीडियो वायरल हुआ तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। वनेसा ने कहा, 'मुझे अपने टॉप के लिए घर भेज दिया गया क्योंकि उन्हें मेरा टॉप पसंद नहीं आया।'
बाद में कही ये बात
वनेसा ने कहा, 'मैं इस बार, रेस्तरां, क्लब में काम करती हूँ जहाँ दीवारों पर आपको लड़कियों की अर्धनग्न तस्वीरें दिखाई देंगी। लेकिन मेरी लंबी बाजू की क्रॉप टॉप शर्ट की वजह से मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। इस रेस्तरां की दीवारों पर नग्न लड़कियों की पेंटिंग है, उससे इन्हें कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि बाद में एक अन्य वीडियो में युवती कहती हैं, 'उन्होंने मुझे नौकरी से निकाल दिया लेकिन मैं अब बहुत खुश हूं, यह अब तक का सबसे अच्छा दिन है।'