आसान पासवर्ड आपकी जिंदगी को बना सकता है कॉम्‍प्‍लि‍केटेड, भूलकर भी न रखें ऐसे कमजोर पासवर्ड

साल 2020 के सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्‍ट आ गई है, जिसमें कुछ कॉमन पासवर्ड्स के बारे बताया गया है। इन्‍हें चंद सेकेंड्स में क्रैक किया जा सकता है। लोगों ने 123456 से लेकर iloveyou जैसे आसान पासवर्ड भी रखे।

आसान पासवर्ड आपकी जिंदगी को बना सकता है कॉम्‍प्‍लि‍केटेड, भूलकर भी न रखें ऐसे कमजोर पासवर्ड
आसान पासवर्ड आपकी जिंदगी को बना सकता है कॉम्‍प्‍लि‍केटेड, भूलकर भी न रखें ऐसे कमजोर पासवर्ड 

नई दिल्‍ली : जिंदगी को हमेशा आसान बनाने की सलाह दी जाती है, क्‍योंकि अगर इसमें जटिलताएं आ जाएं तो लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन यही बात पासवर्ड पर लागू नहीं होती। हां यह सच है कि इंटरनेट की दुनिया में लोगों के बैंकों से लेकर सोशल मीडिया तक कई अकाउंट्स हैं और उनका पासवर्ड याद रखना कोई मामूली काम नहीं है। लेकिन जिंदगी की तरह अगर आपने पासवर्ड भी आसान रखे तो आपके डेटा से लेकर पैसे भी असुरक्षित हो सकते हैं। यहां कुछ ऐसे ही पासवर्ड के बारे में जानिये, जिन्‍हें 2020 सबसे खराब पासवर्ड बताया गया है।

पासवर्ड मैनेजर सॉल्यूशन देने वाली फर्म NordPass ने  साल 2020 के सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि ऐसे पासवर्ड एक सेकंड से भी कम समय में क्रैक हो सकते हैं। इस साल के सबसे पॉपुलर पासवर्ड जहां 123456 और 123456789 रहे, वहीं लोगों ने iloveyou, picture1 और password जैसे पासवर्ड भी रखे, जो आसानी से क्रैक हो सकते हैं। 

कमजोर पासवर्ड्स की लिस्‍ट में ये भी शामिल 

NordPass हर साल कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी करती है। कंपनी ने इस साल के 200 ऐसे पासवर्ड की लिस्ट जारी की है, जो कॉमन हैं। ऐसे पासवर्ड आसानी से साइबर अटैक के शिकार हो सकते हैं। ऐसे ही कुछ पासवर्ड्स में 12345678, 111111, 123123, 12345 और 1234567890 भी हैं। ये पासवर्ड्स भी लोगों द्वारा खूब इस्‍तेमाल किए गए हैं, जिन्‍हें बेहद कमजोर बताया गया है- 1234567, qwerty, abc123, Million2, 000000, 1234, aaron431, password1, qqww1122।

इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपना पासवर्ड  कॉमन न रखें, ताकि हैकिंग का शिकार न बन सकें। पासवर्ड रखते समय मिक्स्ड कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें। इसमें अपर केस, लोअर केस, स्पेशल कैरेक्टर्स को मिलाकर कोई अलग सा पासवर्ड बनाएं। 

अगली खबर