World War 3 Memes: अभी रूस और यूक्रेन का मामला चल ही रहा है, इसी बीच चीन-ताइवान के रिश्तों ने एक बार फिर से दुनिया को बांट दिया है। दरअसल, चीन की धमकी को नजरअंदाज करते हुए अमेरिकी सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंच गई। जिसके कारण चीन में खलबली मची है। चीन ने साफ कहा है कि अमेरिका को 'ताइवान कार्ड' खेलना बंद कर देना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले चीन ने अमेरिका को 'आग से ना खेलने' की धमकी दी थी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गरमा गया है। ट्विटर पर #WWIII ट्रेंड कर रहा है और लोग इस हैशटैग के जरिए काफी मजेदार-मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।
कुछ लोग जहां इस मामले पर चटकारे ले रहे हैं। तो कुछ लोगों का कहना है कि अब लगता है अमेरिका और चीन के बीच युद्ध शुरू होगा। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि लगता है कि दो धड़ों में दुनिया बंट गई है। तो आइए, देखते हैं लोग इस मामले पर किसी तरह चटकारे ले रहे हैं।