रोटी है तो सब्जी नहीं, सब्जी है तो...'भारत बंद' में किसानों का अनोखा अंदाज-VIDEO

Bharat Bandh Update: किसान कृषि कानूनों के विरोध में 'भारत बंद' कर प्रदर्शन कर रहे हैं, विरोध प्रदर्शन के बीच किसानों के विरोध के कई अलग अंदाज सामने दिखाई दिए।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

Bharat Bandh Kisan Protest Video: कृषि कानूनों के विरोध में आज 'भारत बंद' (Bharat Bandh) है, इसे सफल बनाने के लिए किसान सुबह से ही जुटे हैं। कहीं पर रोड जाम किए जा रहे हैं तो कहीं रेल ट्रैक पर कब्जा है, लेकिन गाजीपुर में प्रदर्शन पर बैठे किसानों का अपनी बात रखने का अनोखा अंदाज देखा क्या?

किसानों के भारत बंद को देखते हुए जगह-जगह गश्‍त बढ़ा दी गई है साथ ही सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। भारत बंद की घोषणा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है वहीं बिहार और पश्चिम बंगाल में भी इसका असर दिखाई दे रहा है।

देश के कई हिस्सों में आज किसान कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद कर प्रदर्शन कर रहे, कोई इसके लिए चक्का जाम कर रहा है तो कोई रोड ब्लॉक कर रहा है, वहीं दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर कुछ किसान गाकर अपनी बात रख रहे हैं। देखें ये VIDEO-

अगली खबर