बेजुबानों की हम सब अक्सर बेअदबी कर देते हैं, उनकी देखभाल से कतराते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अलग तरह की धारा पर चलते हैं। अगर आप को यह कहा जाए कि एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते की प्रतिमा बनवाकर उसकी पूजा करता है तो यकीन नहीं होगा। लेकिन इसके साथ अगर आपको यह पता चले कि वो शख्स एकलौता नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार पूजा करता है तो और भी यकीन ना हो। लेकिन यह 16 आने सच है।
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में अमपापुरम एक गांव है जबां सुनकरा ज्ञान प्रकाश राव रहते हैं। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते की प्रतिमा बनवाई और उसकी पूजा करते हैं। दरअस उनके पालतू कुत्ते के मरे हुए पांच साल बीत चुके हैं लेकिन उसकी याद को ताजा रखने के लिए प्रतिमा बनवाई। वो बताते हैं कि उनका कुत्ता 9 साल तक साथ रहा और परिवार के एक सदस्य की तरह हो गया। शरीर के साथ वो भले ही हमारे साथ मौजूद ना हो। लेकिन उसकी मौजूदगी यादों में बनी रहती है।