जौहरियों तक पहुंचने से पहले साढ़े 7 करोड़ के हीरे की चोरी, कंपनी के कर्मचारी ने ही दिया वारदात को अंजाम

वायरल
Updated Apr 26, 2022 | 13:18 IST

Stealing Diamond Video: जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। यहां लॉजिस्टिक कंपनी के कुछ कर्मचारी साढ़े सात करोड़ रुपए के हीरे चुरा लिए।

मुख्य बातें
  • जयपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया
  • लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी ने साढ़े सात करोड़ के हीरे चुराए
  • दिल्ली, मुंबई और गुजरात से आए थे हीरे

राजस्थान से काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजधानी जयपुर में साढ़े सात करोड़ रुपए के हीरे की चोरी से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जौहरियों तक पहुंचने से पहले ही लॉजिस्टिक कंपनी के कर्माचारी इन हीरों को गायब कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी हीरे दिल्ली, मुंबई और गुजरात से आए थे और उन्हें जयपुर के जौहरियों को भेजा जाना था। लेकिन, उससे पहले ही कर्मचारी ने हीरे चुरा लिए। अब इस मामले को लेकर लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर ने अपने कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिन चार कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराए गए हैं उनके नाम विकास, हरिओम, देव नारायण और सुरेन्द्र कुमार हैं। इस घटना के बाद से चारों गायब बताए जा रहे हैं। फिलहाल, सिंधी कैंप थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन, इस घटना ने सबको चौंका दिया है। तो पूरा मामला क्या है आप इस में वीडियो में देखें... 

अगली खबर