Despacito song: ये है यूट्यूब पर सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला गाना, 701 करोड़ व्‍यूज के साथ रचा इत‍िहास

ट्रेंडिंग/वायरल
Updated Oct 19, 2020 | 11:06 IST

लुईस फॉन्सी डैडी यांकी का गाना despacito दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन चुका है। साल 2017 में रिलीज हुए इस गाने को अब तक 7 बिलीयन व्यूज मिल चुके हैं।

संगीत किसी भाषा का मोहताज नहीं है वह जिस भी भाषा में हो उसे चाहने वाले लोग उससे जुड़ ही जाते हैं। Despacito इसका जीता जागता उदाहरण है। यह स्पेनिश गाना इस वक्त यूट्यूब पर दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन चुका है। इसे अब तक 7 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लुईस फॉन्सी डैडी यांकी का गाया यह गाना 'डेस्पासिटो' साल 2017 में रिलीज हुआ था, इस गाने ने अमेरिका की टॉप हंड्रेड हॉट गानों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई हुई है। यह एक स्पेनिश भाषा का रैप सॉन्ग है लेकिन इसकी म्यूजिक इतनी ज्यादा बेहतरीन और अट्रैक्टिव है कि पूरी दुनिया के लोग इस गाने पर थिरकने को मजबूर हैं। हर व्यक्ति अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने से स्टेप मिलाता हुआ वीडियो शेयर कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले साउथ कोरिया का गाना 'गंगनम स्टाइल' भी इसी तरह से फेमस हुआ था। लुईस फॉन्सी और डैडी यांकी दोनों ही अमेरिका के पॉर्ट रिको के सिंगर और म्यूजिशियंस है। उन्होंने अब तक कई अवार्ड्स से अपने नाम कर चुके हैं।
 

अगली खबर