डिजिटल भिखारी... Paytm से लेते हैं भीख, बेशुमार संपत्ति के मालिक हैं झुनझुन बाबा

वायरल
Updated Aug 10, 2022 | 16:14 IST

Digital Beggar jhunjhun baba: सोशल मीडिया पर एक भिखारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कैशलेस है। यह भिखारी केवल पेटीएम से पैसा लेता है। बताया जा रहा है कि भिखारी के पास काफी संपत्ति है।

Digital Beggar: इस दुनिया में आपको कब, क्या देखने और सुनने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसी चीजें सामने आती हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के सागर जिले से, जहां एक डिजिटल भिखारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्योंकि, ये पेटीएम में लोगों से भीख लेते हैं। बताया जा रहा है कि 80 की उम्र में यह भिखारी टेक्नो फ्रेंडली है। अगर लोगों के पास कैश नहीं होते हैं, तो उनसे कहता है कि पेटीएम करो। भिखारी के कमंडल पर पेटीएम का नंबर लिखा है, जिस पर लोग डोनेट करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल भिखारी का नाम झुनझुन बाबा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पास बेशुमार दौलत है और वो भविष्य में हेलिकॉप्टर खरीदना चाहते हैं। इस वीडियो में आप भी देखें क्या है पूरा मामला?

अगली खबर