हाथों से नहीं बल्कि अपने पैरों से कार चलाती है ये लड़की, लोगों के लिए मिसाल बनी ये दिव्यांग लड़की

वायरल
Updated May 25, 2022 | 11:48 IST

Viral Video: जिलुमल मैरियट थॉमस नाम की लड़की आज लाखों लोगों के लिए मिसाल बन चुकी हैं। क्योंकि, ये हाथों से नहीं बल्कि अपने पैरों से कार चलाती हैं।

Viral Video: अक्सर लोग परस्थितियों के आगे घुटने टेक देते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो परिस्थितियों से लड़ते हैं, जूझते हैं और अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते जाते हैं। इतना ही नहीं कई लोगों को कामयाबी भी मिल जाती है और लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं। ऐसी ही कहानी है जिलुमल मैरियट थॉमस की, जो पहली महिला कार ड्राइवर हैं। जिलुमल अपने हाथों से नहीं बल्कि अपने पैरों से कार चलाती हैं। एक समय ऐसा था जब उनके हाथ ना होने के कारण आरटीओ ने उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस देने से इनकार कर दिया था। लेकिन, उन्हें आखिरकार लाइसेंस मिल गया और वो आज मजे से कार भी चलाती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी उन पर गर्व करेंगे। 

अगली खबर