Android दुनिया का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम है। हालांकि, प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी को लेकर इस ऑपरेटिंग सिस्टम में अक्सर कोई ना कोई दिक्कत होती ही रहती है। पिछले साल दिसंबर में ऐसे 12 एंड्रॉयड ऐप्स की पहचान की गई थी जो यूजर्स की बैंकिंग डिटेल चुरा रहे थे। अब एक बार फिर से गूगल प्ले स्टोर पर 17 नए ऐप्स की पहचान की गई है।
सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ट्रेंड माइक्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर से 17 नए ऐप्स को बाहर किया गया है। ये सभी ऐप्स मैलवेयर इन्फेक्टेड थे और ये यूजर्स के फोन में घुसकर निजी डेटा चुराते थे। ये ऐप्स यूजर्स के बैंकिंग डिटेल्स, PIN, पासवर्ड्स और ऑनलाइन बैंकिंग ऐप्स से संबंधित दूसरी जानकारियां चोरी करते थे। जो लोगों को डेटा चुराने के लिए मैलवेयर कैरी करते हैं और गूगल प्ले स्टोर की सिक्योरिटी को चकमा देने में कामयाब होते हैं उन्हें ड्रॉपर ऐप्स कहा जाता है। ये बहुत खतरनाक होते हैं। ऐसे में अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में हों उन्हें तुरंत डिलीट करें। ये हैं ऐप्स के नाम:
अगर करते हैं Truecaller का इस्तेमाल तो सावधान! कहीं आपका भी अकाउंट ना हो जाए खाली
अनोखे डिजाइन वाले Nothing Phone 1 पर मिल रहा है डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर चल रही है सेल
फिलहाल इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। अगर आपके फोन में ये ऐप्स को हों तो तुरंत डिलीट कर दें क्योंकि, ये आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।