Gmail ने सभी के लिए एक ऑफलाइन मोड जारी किया है। ऐसे में अब यूजर्स को किसी ई-मेल को पढ़ने या उसका रिप्लाई देने या किसी मेल को सर्च करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। ये ऑफलाइन फीचर खासतौर पर उनके लिए बेहद काम आएगा जो खराब इंटरनेट कनेक्शन वाले क्षेत्रों में रह रहे हैं। इस मोड को यूज करने के लिए यूजर्स को mail.google.com पर जाना होगा।
गूगल ने स्टार्ट करने के लिए गूगल लिंक को बुकमार्क करने का सुझाव दिया है। गौर करने वाली बात ये भी है कि अगर आपका जीमेल अकाउंट स्कूल या वर्क अकाउंट से लिंक्ड है तो ए़डमिन को सेटिंग्स चेंज करने की जरूरत होगी। बाकी लोग नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं इन 5 यूजफुल वेबसाइट्स के बारे में?
Samsung का 64MP कैमरे वाला ये फोन हुआ सस्ता, अभी 12,999 रु में खरीदें