Home Loan Interest Rate: अगर आप भी घर खरीदने का विचार कर रहे हैं और इसके लिए आप लोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो दर बढ़ाने के बाद से देश के कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दर बढ़ा दी है। पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों ने अपनी रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर दी है। यानी अब होम लोन महंगा हो गया है।
यहां जानें विभिन्न बैंकों के होम लोन रेट (Home Loan Rate)
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
सरकारी सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट कि अनुसार, 'मौजूदा ग्राहकों के लिए 1 जून 2022 से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 6.90 फीसदी है। वहीं नए ग्राहकों के लिए यह 7 मई 2022 से प्रभावी हो गई है।'
ये बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं तगड़ा रिटर्न, फटाफट चेक कर लें ब्याज दर
केनरा बैंक (Canara Bank)
सभी रिटेल लेंडिंग स्कीम की ब्याज दरें रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) से जुड़ी हुई हैं। इसलिए केनरा बैंक का RLLR अब 7 मई 2022 से 7.30 फीसदी हो गया है।
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
4 मई 2022 से बैंक ऑफ इंडिया का प्रभावी आरबीएलआर 7.25 फीसदी है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1 मई, 2022 को अपडेट की गई रिटेल लोन योजनाओं की ब्याज दर ईबीएलआर 6.80 फीसदी है।
एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC)
इस बीच, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 7 मई को हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। नई दरें 9 मई 2022 से लागू हो गई हैं और मौजूदा और नए दोनों उधारकर्ताओं के लिए लागू होंगी।