Instant e-PAN Card Apply Online: आधार-आधारित ई-केवाईसी का इस्तेमाल करके आप तत्काल पैन कार्ड (Instant e-PAN Card) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सर्विस बिल्कुल फ्री है। जी हां, इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है। इस सुविधा का लाभ वे सभी पर्मानेंट अकाउंट नंबर के आवेदक उठा सकते हैं, जिनके पास वैध आधार नंबर है और जिनका पास UIDAI डेटाबेस में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है।
कैसे करें इंस्टेंट ई-पैन के लिए अप्लाई? (How to apply for Instant e-PAN)
नोट: ध्यान रहे कि ओटीपी सिर्फ 15 मिनट के लिए ही वैध होगा। सही ओटीपी दर्ज करने के लिए आपको सिर्फ 3 मौके ही मिलेंगे।
Voter ID-Aadhaar card link online: वोटर ID कार्ड को आधार से करें लिंक, नहीं होगी कोई धोखाधड़ी
ई-पैन को कैसे करें डाउनलोड? (How to Download e-PAN)
Aadhaar Card: करनी है आधार से जुड़ी कोई भी शिकायत? काम आएंगे ये 4 तरीके