WhatsApp ने लेटेस्ट अपडेट के जरिए ग्रुप कॉलिंग के लिए पार्टिसिपेंट्स की संख्या 32 तक बढ़ा दी है। इस फीचर को अब सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। आपको केवल गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर जाना है और वॉट्सऐप ऐप को अपडेट करना है। हालांकि, अभी अगर आपके लिए अपडेट उपलब्ध ना हो तो कुछ समय बाद आ जाएगा। क्योंकि, नए फीचर्स को अपडेट के जरिए धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाता है।
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर शुरुआत में ग्रुप कॉलिंग के लिए 4 मेंबर्स का सपोर्ट मिलता था। हालांकि, कोरोना महामारी के बाद वॉट्सऐप ने इस संख्या को बढ़ाकर 8 कर दिया था। दुनियाभर में इस अपडेट को काफी लोकप्रियता मिली। अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ग्रुप कॉलिंग के लिए 32 मेंबर्स का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है।
ध्यान रहे कि ग्रुप कॉलिंग में 32 लोगों के लिए दिया गया सपोर्ट केवल वॉयस कॉलिंग के लिए है ना कि वीडियो कॉलिंग के लिए। आइए जानते हैं 20 से ज्यादा लोगों को एक ही बार में कॉल करने का तरीका।