ITR Verification Online Process: देर से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वेरिफिकेशन की समय सीमा 120 दिन पहले से घटाकर 30 दिन कर दी है। कर विभाग ने पिछले महीने जारी एक अधिसूचना के माध्यम से इसकी घोषणा की थी। 31 जुलाई 2022 तक दाखिल किए गए आईटीआर के लिए आईटीआर दाखिल करने की तारीख से 120 दिनों की पूर्व समय सीमा जारी है। अगर कोई व्यक्ति आखिरी तारीख से पहले अपने आईटीआर को वेरिफाई करने में विफल रहता है, तो वह देरी का कारण बताते हुए कर विभाग से माफी मांग सकता है। अगर माफी अनुरोध स्वीकृत हो जाती है, तो रिटर्न सत्यापित किया जाएगा।
आइए जानते हैं आप किन तरीकों से आईटीआर वेरिफाई कर सकते हैं (How to e-verify ITR 2021-22)
आधार ओटीपी के जरिए (E-verify using Aadhaar OTP)
ITR Refund Status Online: कब तक मिलेगा आईटीआर रिफंड? ऐसे चेक करें स्टेटस
नेट बैंकिंग से करें ई-वेरिफिकेशन (Net Banking)
ऑफलाइन कैसे वेरिफाई करें आईटीआर?
ITR Filing: टैक्सपेयर्स ने बनाया रिकॉर्ड, अंतिम दिन टूट पड़े लोग, गदगद हुई सरकार