Voter ID-Aadhaar card link online: वोटर ID कार्ड को आधार से करें लिंक, नहीं होगी कोई धोखाधड़ी

Utility News
डिंपल अलावाधी
Updated Aug 04, 2022 | 14:25 IST

Voter ID-Aadhaar Card Link Online: आधार नंबर के इलेक्टोरल के फोटो पहचान पत्र (EPIC) से लिंक होने के बाद मतदाता सूची पूरी तरह से एरर फ्री हो जाएगी। 17 साल से अधिक उम्र के युवा नामांकन के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।

How To Link Voter ID with Aadhaar Card online Election Commission news
Voter ID-Aadhaar card link online: वोटर ID कार्ड को आधार से कैसे करें लिंक? जानें पूरा प्रोसेस (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • आधार कार्ड को सिर्फ पैन कार्ड से ही नहीं, बल्कि वोटर आईडी से भी लिंक कराएं।
  • यह चुनाव आयोग को मतदाता लिस्ट में डुप्लिकेट एंट्री को खत्म करने में मदद करेगा।
  • इससे सरकार को सिस्टम में लीकेज को ठीक करने में भी मदद मिलेगी।

Voter ID-Aadhaar Card Link Online: चुनाव के समय देश में कई बार फर्जी वोटिंग के मामले सामने आते रहे हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की पहल शुरू कर दी है। इसको लेकर देशभर में एक अभियान चलाया जा रहा है। इससे पारदर्शी, फोटो-आधारित मतदाता लिस्ट, बनाने में मदद मिलेगी, जो सभी डुप्लीकेशंस को दूर करेगा। इसकी मदद से एक से ज्यादा क्षेत्र में एक ही व्यक्ति के नाम के रजिस्ट्रेशन की पहचान होगी। साथ ही एक ही क्षेत्र में एक से ज्यादा बार मतदाता के रजिस्ट्रेशन की भी पहचान होगी।

कैसे करें वोटर आईडी को आधार से लिंक? (How To Link Voter ID with Aadhaar Card)

  • इसके लिए सबसे पहले राष्ट्रीय वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) की आधिकारिक वेबसाइट (nvsp.in) पर जाएं।
  • पोर्टल पर लॉग इन करें। अब होमपेज पर 'मतदाता सूची में खोजें' विकल्प का चयन करें।
  • वोटर आईडी खोजने के लिए व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें या EPIC नंबर और राज्य की जानकारी डालें।
  • बाईं ओर एक विकल्प दिखाई देगा, जिसमें फीड आधार नंबर लिखा होगा, इसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपसे आधार की जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • आधार की जानकारी दर्ज करने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट कर दें।

Aadhaar Card: करनी है आधार से जुड़ी कोई भी शिकायत? काम आएंगे ये 4 तरीके

ऑथेंटिकेशन पूरी होने के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक वोटर आईडी के साथ आधार को लिंक करने के लिए ऑथराइज करता है। इसे दिसंबर 2021 में लोकसभा ने पारित किया गया था। हालांकि कांग्रेस सहित कई लोगों ने इस फैसले का विरोध किया है। हाल ही में नए कानून को चुनौती देने के लिए पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शीर्ष अदालत ने उन्हें हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा था।

Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे करें पता

अगली खबर