दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो आप चाहते हैं कि आपके साथ ना हों। ऐसी ही एक चीज है फोन का गुम हो जाना। फोन के गुम हो जाने से लोगों को पैसे से ज्यादा उसमें मौजूद डेटा की चिंता होती है। मॉडर्न स्मार्टफोन्स में लोगों के पर्सनल फोटो-वीडियो, लॉगिन क्रेडेंशियल्स, बैंकिंग डिटेल्स और दूसरे इंपॉर्टेंट डेटा मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर किसी ऐसी स्थिति में आपका एंड्रॉयड फोन अगर गुम हो जाता है तो एक बिल्ट-इन फीचर फाइंड माय डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए फोन को दूर बैठे ही लोकेट कर लॉक किया जा सकता है और डेटा को इरेज किया जा सकता है।
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाला बिल्ट-इन फाइंड माय डिवाइस फीचर यूजर्स को दूर बैठे स्मार्टफोन को लोकेट करने की इजाजत देता है। इसके लिए यूजर्स को www.google.com/android/find पर जाना होता है या प्ले स्टोर से फाइंड माय डिवाइस ऐप को डाउनलोड करना होता है।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ चीजें दिमाग में रखनी होंगी:
दूर बैठे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ऐसे करें सिक्योर: