Aadhar Card Lost: आधार कार्ड अगर खो गया है तो महज  50 रूपये में पायें नया PVC कार्ड, ये है तरीका

Utility News
रवि वैश्य
Updated May 08, 2022 | 15:21 IST

Aadhar card is lost than make New one:आपका आधार कार्ड अगर खो गया है, तो आप परेशान ना हों इसे आप महज 50 रूपये में पा सकते है, जानें तरीका

Aadhar card is lost than make New one
आप आसानी से केवल 50 रूपये खर्च करके घर बैठे अपना PVC आधार कार्ड घर पर मंगवा सकते हैं (फोटो साभार-istock) 

आधार कार्ड (Aadhar card) हर व्यक्ति की पहचान बन चुका है। सरकारी से लेकर प्राइवेट दफ्तर तक में भी आधार कार्ड मांगा जाता है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि आप इस जरूरी आईडी प्रूफ को साथ लेकर जाना भूल जाते हैं या कहीं खो जाता है। ऐसे में आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, इसे आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

अगर कभी आपका ये अहम दस्तावेज यानी आधार कार्ड खो जाता है या बारिश आदि में भीगकर खराब हो जाता है तो आप परेशान ना हों, इसे आप कुछ स्टेप फॉलो करके दोबारा बनवा सकते हैं।

क्या आपको पता है आधार कार्ड 4 तरह के होते हैं? जानिए इन सबके फीचर्स और बाकी जानकारी

आप आसानी से केवल 50 रूपये खर्च करके घर बैठे अपना PVC आधार कार्ड घर पर मंगवा सकते हैं तो जानें किस तरीके से आप घर बैठे अपना आधार कार्ड दोबारा मंगवा सकते हैं, ये रहे स्टेप्स-

  • PVC आधार कार्ड आर्डर करने के लिए आप आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट  https://uidai.gov.in/ पर जाएं
  • Scroll करने पर आपको PVC आधार कार्ड का ऑप्शन दिखेगा
  • इस ऑप्शन को क्लिक करें
  • यहां 12 अंकों का यूनिक आधार नंबर डालना होगा
  • इसके बाद Captcha दर्ज करना होगा
  • फिर आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे नोट कर लें
  • इसके बाद सारे डिटेल्स चेक करके आगे पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें
  • फिर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको एक स्लिप मिलेगी
  • और इस प्रॉसेस के बाद बाद 3 से 5 दिन में पीवीसी आधार कार्ड आपके दर्ज पते पर आ जाएगा

PVC आधार कार्ड बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह दिखता है इसके ऊपर एक प्लास्टिक लेयर होती है, इसके बहुत से फायदे होते हैं, यह जो इसे पानी से बचाती हैं साथ ही फटने से भी बचाता है और आपको इसे ले जाने में भी आसानी होती है।

अगली खबर