Apple ने काफी इंतजार के बाद अपनी iPhone 14 series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 70,990 रुपये रखी गई है। नई सीरीज के मॉडल्स को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने पुराने iPhone मॉडल्स की कीमत घटा दी है। साथ ही iPhone 11 को बंद भी कर दिया गया है। कंपनी ने भारत में iPhone 13 और iPhone 12 की कीमत में आधिकारिक तौर पर कटौती की है। कंपनी ऐसा हर बार करती है।
iPhone 13 की नई कीमत
iPhone 14 को पुरानी ही कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में एक साल पुराने iPhone 13 की कीमत अब घटा दी गई है। iPhone 13 के 128GB वेरिएंट को ग्राहक अब 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये भी संभव है कि अपकमिंग फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ये फोन्स और भी सस्ते में मिल जाएं। ये दोनों ही सेल्स जल्द शुरू हो सकती हैं।
खास सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ Apple के चार नए iPhone मॉडल्स हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
iPhone 13 की ओरिजनल कीमत 70,990 रुपये थी। यानी अब इसे आधिकारिक तौर पर 10,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। ऐपल ऑनलाइन वेबसाइट पर 58,730 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ये एक्सचेंज अमाउंट फोन की कंडीशन के आधार पर मिलता है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर फोन एक्सचेंज करने पर आपको 17,000 रुपये तक छूट मिलेगी।
iPhone 12 की नई कीमत
iPhone 12 की कीमत में भी कटौती की गई है। अब इसकी शुरुआती कीमत 59,990 रुपये हो गई है। वहीं, अमेजन पर इसकी बिक्री 52,999 रुपये में हो रही है। ये कीमत फोन के 64GB वेरिएंट की है। अमेजन पर ग्राहक फोन पर 10,950 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। वहीं, iPhone 12 mini को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रग्ड डिजाइन और नाइट मोड सपोर्ट के साथ Apple Watch Ultra लॉन्च, इतनी है कीमत
इस बार Apple ने mini वर्जन को लॉन्च नहीं किया है। जबकि, एक नया iPhone 14 Plus लॉन्च किया गया है। ऐपल ने बहुत पहले Plus मॉडल्स की बिक्री बंद कर दी थी। हालांकि, फोन ने एक बार फिर वापसी की है।