नई दिल्ली। हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे अहम दस्तावेज में से एक है। लेकिन आजकल आधार से लोगों के साथ धोखाधड़ी भी हो रही है। हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को इस धोखाधड़ी से बचने के लिए मास्क आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। आइए जानते हैं क्या है ये और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या है मास्क आधार? (What is Masked Aadhaar Card)
मास्क आधार में आधार नंबर के सिर्फ आखिरी 4 अंक प्रदर्शित होते हैं। जी हां, इसमें 12 अंकों की आधार नंबर के सिर्ख अंत के चार अंक ही दिखाई देते हैं। जनता की सुरक्षा के लिए बाकि के आठ अंक छिपे होते हैं। अगर आपका आधार खो जाता है, तो भी इसका धोखाधड़ी के लिए कोई भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे करें पता
कैसे डाउनलोड करें मास्क आधार? (How to download masked Aadhaar)
Aadhaar for Newborn Baby: पैदा होते ही बच्चे को मिल जाएगा आधार कार्ड! ये है UIDAI का प्लान
क्या होगा पासवर्ड?
आधार का पीडीएफ 8 अक्षरों वाले पासवर्ड से सुरक्षित होगा। इसका पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपके जन्म का वर्ष होगा। जैसे, अगर आपका नाम सोनम है और आपका जन्म साल 2000 में हुआ है, तो आपका ई-आधार पासवर्ड SONA2000 होगा।