Government loan Scheme and Jansamarth Portal: अगर आप केंद्र सरकार की किसी लोन स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए अप्लाई करना , स्कीम के बारे में अपनी पात्रता जानने से लेकर उसके अप्रूवल तक की सुविधा आप घर बैठे उठा सकते हैं। इसके तहत केंद्र सरकार की 13 स्कीम से जुड़ा जा सकता है। सरकार द्वारा शुरू किए गए जनसमर्थ पोर्टल पर एजुकेशन लोन, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर लोन, बिजनेस लोन, स्वयं सहायता समूह के तहत लोन मिलने की सुविधा और उससे जुड़ी स्कीम का फायदा मिलता है। पोर्टल के साथ 125 बैंक और वित्तीय संस्थान जुड़े हुए हैं।
क्या है जनसमर्थ पोर्टल
जन समर्थ (jansamarth.in) केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया दया एक डिजिटल पोर्टल है, जिससे केंद्र सरकार की 13 स्कीम जुड़ी हुई हैं। इस पोर्टल के जरिए लाभार्थी अपनी पात्रता आसानी से चेक कर सकते है। औप पात्रता शर्तें पूरी करने के बाद स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। और पात्र लोगों के लिए डिजिटल अप्रूवल भी मिल जाता है।
किसी स्कीम से जुड़ने के लिए सबसे पहले अपनी जरूरत की कैटेगरी में जाकर कुछ जरूरी सवालों के जवाब देने पड़ते हैं। उसके बाद आवेदक की योग्यता के आधार पर पात्रा का अप्रूवल मिलता है। उसके बाद आधार, वोटर आईडी, बैंक स्टेटमेंट और पैन आदि जरूरी डिटेल देनी पड़ती है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन आईडी के जरिए आवेदक अपने लोन एप्लीकेशन के स्टेटस को चेक कर सकता है। पोर्टल को 9 जून को लांच किया गया है।
जनसमर्थ के साथ कौन सी स्कीम जुड़ी हुई हैं
वित्त मंत्रालय द्वारा लांच किए गए जनसमर्थ पोर्टल पर एजुकेशन क्षेत्र के लिए सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी, पढ़ो प्रदेश,डॉ अबंडेकर सेंट्रल सेक्टर स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है।
इसी तरह कृषि क्षेत्र के लिए एग्री क्लीनिक्स एंड एग्री बिजनेस सेंटर स्कीम, एग्रीकल्चर मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है।
बिजनेस के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योदना, बुनकर मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर, स्टैण्डअप इंडिया सहित 6 योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना का लाभ लिया जा सकता है।
यह प्रावधान हटाने पर सरकार कर रही विचार, जानिए- किसे और कैसे मिल सकती है राहत?