PM Ujjwala Yojana Application: लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता को राहत देने के लिए हाल ही में मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ा ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने इस साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के करोड़ों लाभार्थियों को सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। 9 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को 12 सिलेंडर के लिए इसका लाभ मिलेगा।
इस बीच लोगों के मन में काफी सवाल भी हैं, जैसे सब्सिडी का लाभ किनको (PM Ujjwala Yojana Eligibility) मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में-
Ujjwala Scheme: PM Modi की वो योजना जिसने 9 करोड़ परिवारों की जिंदगी आसान की
कैसे उठाएं लाभ? (How to Apply Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)
PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 के तहत नामांकित कनेक्शन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन बायोमैट्रिक या मोबाइल ओटीपी के माध्यम से किया जाता है। इस सरकारी योजना के तहत आवेदक 14.2 किलो सिंगल सिलेंडर या 5 किलो सिंगल सिलेंडर या 5 किलोग्राम डबल सिलेंडर कनेक्शन के बीच किसी भी विकल्प का चयन कर सकता है।