नई दिल्ली। यदि निवेशक परिपक्वता तिथि से पहले अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) तोड़ते हैं, तो बैंक आमतौर पर निकासी पर जुर्माना लगाते हैं। हालांकि, कुछ बैंक ऐसी एफडी (FD) की भी पेशकश करते हैं, जिनसे निवेशकों को बिना किसी पेनल्टी के पैसे निकालने की अनुमति मिलती है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी इस प्रकार की एक एफडी स्कीम प्रदान करता है। इसका नाम है मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (SBI MODS) स्कीम।
एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है, जो आपको सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट से जुड़ी होती है। सामान्य टर्म डिपॉजिट के विपरीत, इसके तहत आप बिना किसी पेनल्टी के जब चाहें पैसे निकाल सकते हैं।
PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये
मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम के फायदे (Multi Option Deposit Scheme Benefits)
एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम के तहत अकाउंट रेजिडेंट व्यक्ति अकेले या संयुक्त रूप से, नाबालिग (स्वयं या अपने अभिभावक के माध्यम से), हिंदू अविभाजित परिवार के कर्ता या HUF, फर्म, कंपनी, स्थानीय निकाय और कोई भी सरकारी विभाग खोल सकता है। एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम की अवधि एक से पांच साल तक है।
मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम ब्याज दर (Multi Option Deposit Scheme Interest rate)
SBI मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दी जाने वाली नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट दरों के समान होगी। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को लागू ब्याज दरों से 0.50 फीसदी ज्यादा लाभ होता है।
NPS calculator: जानें हर माह 50,000 रुपये की पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश
कैसे निकाल सकते हैं पैसे?
निकासी की सीमा के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। ग्राहक एटीएम, चेक या बैंक ब्रांच के माध्यम से भी निकासी कर सकते हैं। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार सेविंग प्लस अकाउंट में ऑटो स्वीप सुविधा के जरिए मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम का प्रावधान भी उपलब्ध है।