How to block PhonePe, Paytm and Google Pay: अगर आप ज्यादातर समय पेमेंट्स के लिए UPI का यूज करते हैं। तो जाहिर सी बात है कि उसमें आपके सभी पर्सनल इंफॉर्मेशन होंगे। साथ ही ऐसी किसी भी जानकारी लीक होने से आपको नुकसान भी सहना पड़ सकता है। जो ऐप्स UPI सपोर्ट करते हैं वो आपको सीधे आपके बैंक अकाउंट से डिजिटल पेमेंट्स करने की इजाजत देते हैं। अगर आपने इनमें किसी तरह की प्राइवेसी सेटिंग ना की हो तो फोन गुम हो जाने की स्थिति में इन्हें आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
ऐसी स्थिति में जब तक आपका फोन ना मिल जाए इन ऐप्स को टेम्परेरी तौर पर ब्लॉक कर दिया जाना चाहिए। ताकी किसी संभावित खतरे को टाला जा सके। इसलिए हम यहां आपको PhonePe, Google Pay और Paytm को ब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
11 हजार रुपये से कम में खोज रहे हैं नया फोन? Redmi का ये हैंडसेट दिल कर देगा खुश!
Paytm अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक:
कोई नहीं बना सकेगा उल्लू! आपका iPhone असली है या नकली ऐसे पहचानें
Google Pay अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक:
PhonePe अकाउंट्स को ऐसे करें ब्लॉक: