YouTube दुनियाभर में वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पॉपुलर ऐप है। हालांकि, अगर आपके लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल का एक्सेस किसी के पास है आपकी व्यूइंग और सर्च हिस्ट्री वो भी देख सकते हैं। इसलिए प्राइवेसी को ध्यान में रखकर गूगल यूजर्स को YouTube व्यूइंग हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन देता है। अगर आप चाहें तो अपनी व्यूइंग हिस्ट्री यूट्यूब से डिलीट कर सकते हैं। YouTube व्यूइंग हिस्ट्री को यूजर्स मैनुअली भी डिलीट कर सकते हैं। हालांकि, अगर यूजर्स के पास समय नहीं है वे ऑटो-डिलीट का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
YouTube वॉच हिस्ट्री को ऐसे करें ऑटो-डिलीट:
18 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ Oppo का नया 5G फोन, फीचर्स हैं दमदार
Xiaomi के इस स्मार्टफोन की मिल रही है 10 हजार की बड़ी छूट, मिलते हैं 50MP के तीन कैमरे
एंड्रॉयड फोन में ऐसे क्लियर करें YouTube वॉच और सर्च हिस्ट्री: