याद नहीं आ रहा WiFi का पासवर्ड? Windows 11 PC में ऐसे खोजें

आजकल इंटरनेट कनेक्टिविटी के बगैर जीवन की कल्पना करना काफी मुश्किल है। चाहे स्मार्टफोन में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करना हो या ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप पर ब्रॉडबैंड नेटवर्क को यूज करना हो। हम हर वक्त इंटरनेट से जुड़े हुए होते हैं। हालांकि, इस बीच कई बार ऐसा भी होता है कि आपने अपने लैपटॉप या PC में इंटरनेट कनेक्ट किया हो।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी के बगैर जीवन की कल्पना करना काफी मुश्किल है
  • आप नेटवर्क कनेक्टेड PC में आराम से पासवर्ड हो देख सकते हैं
  • यहां जानें Windows 11 PC में WiFi पासवर्ड खोजने का तरीका

आजकल इंटरनेट कनेक्टिविटी के बगैर जीवन की कल्पना करना काफी मुश्किल है। चाहे स्मार्टफोन में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करना हो या ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप पर ब्रॉडबैंड नेटवर्क को यूज करना हो। हम हर वक्त इंटरनेट से जुड़े हुए होते हैं। हालांकि, इस बीच कई बार ऐसा भी होता है कि आपने अपने लैपटॉप या PC में इंटरनेट कनेक्ट किया हो। लेकिन, जब किसी दूसरी डिवाइस या स्मार्टफोन को कनेक्ट के बारे में सोच रहे हों और पासवर्ड भूल गए हों। ऐसे में हम आपको यहां एक तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप नेटवर्क कनेक्टेड PC में आराम से पासवर्ड हो देख सकते हैं।

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए किसी को ऐसे भेजें मैसेज, जानें तरीका

Windows 11 PC में ऐसे खोजें WiFi पासवर्ड: 

  • जो Windows 11 PC WiFi नेटवर्क से कनेक्टेड हो। उसमें स्टार्ट बटन को सेलेक्ट करें और control panel टाइप करें। 
  • इसके बाद कंट्रोल पैनल पर जाएं और इसके बाद Network and Internet ऑप्शन्स पर जाएं। 
  • इसके बाद आपको Network and Sharing Center ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • Network and Sharing Center में से आपको कनेक्शन्स पर जाना होगा। 

ऐसे सेट करें डेस्टिनेशन अलर्ट और ट्रेन में बेफिक्र होकर सो जाएं, स्टेशन आने से पहले आ जाएगा कॉल

  • इसके बाद आपको Wi-Fi नेटवर्क नेम सेलेक्ट करना होगा। 
  • इसके बाद Wi-Fi Status से Wireless Properties को सेलेक्ट करना होगा। 
  • Wireless Network Properties में आपको Security टैब को सेलेक्ट करना होगा और फिर शो कैरेक्टर चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना होगा। 
  • अब यहां आपको Wi-Fi नेटवर्क पासवर्ड नेटवर्क सिक्योरिटी की बॉक्स में नजर आ जाएगा। 
अगली खबर