आजकल इंटरनेट कनेक्टिविटी के बगैर जीवन की कल्पना करना काफी मुश्किल है। चाहे स्मार्टफोन में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करना हो या ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप पर ब्रॉडबैंड नेटवर्क को यूज करना हो। हम हर वक्त इंटरनेट से जुड़े हुए होते हैं। हालांकि, इस बीच कई बार ऐसा भी होता है कि आपने अपने लैपटॉप या PC में इंटरनेट कनेक्ट किया हो। लेकिन, जब किसी दूसरी डिवाइस या स्मार्टफोन को कनेक्ट के बारे में सोच रहे हों और पासवर्ड भूल गए हों। ऐसे में हम आपको यहां एक तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप नेटवर्क कनेक्टेड PC में आराम से पासवर्ड हो देख सकते हैं।
WhatsApp में बिना नंबर सेव किए किसी को ऐसे भेजें मैसेज, जानें तरीका
Windows 11 PC में ऐसे खोजें WiFi पासवर्ड:
ऐसे सेट करें डेस्टिनेशन अलर्ट और ट्रेन में बेफिक्र होकर सो जाएं, स्टेशन आने से पहले आ जाएगा कॉल