Google के पास आपके बारे में कई जानकारियां रहती हैं। भले ही इसकी खबर आपको ना हो, लेकिन गूगल आपके बारे में काफी सारी चीजों को रिकॉर्ड कर रखता है। गूगल के पास आपका सारा सर्च रिकॉर्ड भी रहता है। जब आप सर्च के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो वो ये सारी जानकारियां आपके बारे में इकट्ठी करता है।
Photoshop का एक फ्री वेब वर्जन जल्द लॉन्च कर सकता है Adobe, जानें डिटेल
ये सभी जानकारियां Cookie में सेव होती हैं। ये आपको और आपकी डिवाइस को यूनिक तरीके से आइडेंटिफाई करता है। साथ ही ये गूगल के डेटा सेंटर में स्टोर आपकी प्रोफाइल से लिंक्ड होता है। क्योंकि, ये आपको Cookies की मदद से अलग-अलग वेबसाइट पर ट्रैक करता है जो उनके ad कोड रिस्पॉन्ड करते हैं। आप क्या सर्च करते हैं ये गूगल को तब भी पता होता है जब आप गूगल का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि केवल इंटरनेट ब्राउज करते हैं।
हालांकि, आप जो भी इंफॉर्मेशन गूगल के साथ शेयर करते हैं उसे डिलीट कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपका फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर या और भी कोई प्राइवेट इंफॉर्मेशन गूगल पर नजर आ रही है तो गूगल से रिक्वेस्ट इन जानकारियों को भी डिस्प्ले होने से रोक सकते हैं।
ऐसे में अगर आप गूगल में रिमूव रिक्वेस्ट डालना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
Realme का ये नया फोन भारत में 20 जून को होगा लॉन्च, 7 हजार के आसपास हो सकती है कीमत
जैसे ही आप अपना रिक्वेस्ट सबमिट करेंगे आपको एक कंर्मेशन मेल आ जाएगा। साथ ही आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हुआ या रिजेक्ट ये भी गूगल आपको बता देगा।