How to block spam calls: किसी भी स्मार्टफोन यूजर को स्पैम कॉल्स पसंद नहीं होते। स्पैम कॉल्स तीन तरह के होते हैं- पहला टेलीमार्केटिंग कॉल्स, दूसरा रोबो कॉल्स और तीसरा स्कैम कॉल्स। ये तीनों ही तरह के कॉल्स काफी परेशान करने वाले होते हैं और कई बार ये काफी डरावने भी होते हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि कोरोना महामारी के बाद से स्पैम कॉल्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। अगर आप स्पैम कॉल्स से बचना चाहते हैं तो हम इसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं।
गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को स्पैम कॉल्स के बचने के लिए दो तरीके ऑफर करता है। ये फीचर्स कॉलर ID और स्पैम प्रोटेक्शन वाले हैं। ये दोनों ही फीचर्स बाय डिफॉल्ट ऑन ही रहते हैं। अगर यूजर्स चाहें तो इन्हें बंद भी कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके फोन ये फीचर्स बंद हों तो हम यहां इसे चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं। ताकी आप स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकें।
20 मिनट में फुल चार्ज होता है ये स्मार्टफोन, बाकी फीचर्स जानकर खरीदने को हो जाएंगे तैयार!
Xiaomi लाया गजब चश्मा! लगा है 50MP का कैमरा, WiFi से होता है कनेक्ट