क्या आप भी स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? बस करें ये छोटा सा काम और पाएं छुटकारा

अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं और स्पैम कॉल्स से परेशान हैं। तो हम यहां आपको इनसे छुटकारा पाने का हम यहां आपको बताने जा रहे हैं। जानें एक-एक स्टेप्स:

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • एंड्रॉयड यूजर्स को Spam कॉल्स के बचने के लिए दो तरीके ऑफर करता है
  • ये फीचर्स पहले ही फोन में ऑन होते हैं
  • स्पैम कॉल्स को मैनुअली ब्लॉक करने का तरीका भी यूजर्स को दिया जाता है

How to block spam calls: किसी भी स्मार्टफोन यूजर को स्पैम कॉल्स पसंद नहीं होते। स्पैम कॉल्स तीन तरह के होते हैं- पहला टेलीमार्केटिंग कॉल्स, दूसरा रोबो कॉल्स और तीसरा स्कैम कॉल्स। ये तीनों ही तरह के कॉल्स काफी परेशान करने वाले होते हैं और कई बार ये काफी डरावने भी होते हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि कोरोना महामारी के बाद से स्पैम कॉल्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। अगर आप स्पैम कॉल्स से बचना चाहते हैं तो हम इसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं। 

गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को स्पैम कॉल्स के बचने के लिए दो तरीके ऑफर करता है। ये फीचर्स कॉलर ID और स्पैम प्रोटेक्शन वाले हैं। ये दोनों ही फीचर्स बाय डिफॉल्ट ऑन ही रहते हैं। अगर यूजर्स चाहें तो इन्हें बंद भी कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके फोन ये फीचर्स बंद हों तो हम यहां इसे चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं। ताकी आप स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकें। 

20 मिनट में फुल चार्ज होता है ये स्मार्टफोन, बाकी फीचर्स जानकर खरीदने को हो जाएंगे तैयार!

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Phone ऐप को ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद more ऑप्शन पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद सेटिंग्स पर जाना होगा। 
  • इसके बाद Spam and Call screen ऑप्शन पर टैप करना होगा। 
  • अगर ये ऑप्शन्स काम ना आ रहे हों तो एंड्रॉयड यूजर्स मैनुअल तरीके से भी कॉल्स को बतौर स्पैम मार्क कर सकते हैं और उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। स्पैम कॉल्स को ऐसे करें मार्क: 

Xiaomi लाया गजब चश्मा! लगा है 50MP का कैमरा, WiFi से होता है कनेक्ट

  • इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में Phone ऐप को ओपन करें। 
  • इसके बाद बॉटम से रिसेंट टैब पर टैप करें। 
  • इसके बाद उस कॉल पर क्लिक करें जिसे आप बतौर स्पैम रिपोर्ट करना चाहते हैं। 
  • इसके बाद ब्लॉक या रिपोर्ट स्पैम ऑप्शन पर क्लिक करें। 
     
अगली खबर