WhatsApp भारत में उन यूजर्स को टोटल 105 रुपये का कैशबैक दे रहा है जो पेमेंट्स के लिए WhatsApp Pay का इस्तेमाल करेंगे। संभव है कि कंपनी वॉट्सऐप पे के यूज को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रही हो। भारत में ज्यादातर डिजिटल यूजर्स Google Pay, Phone Pe या Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट्स के लिए करते हैं।
WhatsApp द्वारा यूजर्स को टोटल 105 रुपये का कैशबैक नेक्स्ट पेमेंट में दिया जाएगा। दरअसल, अगले तीन पेमेंट वॉट्सऐप पे की मदद से करने पर यूजर्स को हर बार 35 रुपये का कैशबैक मिलेगा। गौर करने वाली बात ये है कि इसके लिए अमाउंट की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। यानी यूजर्स को 1 रुपये का भी पेमेंट करने पर 35 रुपये कैशबैक के तौर पर मिल जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि ये लिमिटेड टाइम ऑफर है और केवल चुनिंदा कस्टमर्स को ही इसका फायदा मिलेगा।
OnePlus 9 5G अब 7,000 रुपये तक भारत में हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
WhatsApp Pay के जरिए ऐसे भेजें पैसे: