नई दिल्ली। ट्रेन के लेट होने की खबरें तो अकसर आती रहती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन के लेट होने पर आपको मुआवजा मिलता है? हो गए ना हैरान। जी हां, दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन (Tejas Express Train) तीन घंटे लेट पहुंची, जिसके बाद अब तेजस के यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। 22 जुलाई को तेजस एक्सप्रेस में 700 यात्री सफर कर रहे थे, तो करीब 1.75 लाख रुपये के मुआवजे का भुगतान अब IRCTC को करना होगा। उल्लेखनीय है कि 1 घंटे की देरी पर प्रति यात्री को मुआवजे के तौर पर 100 रुपये मिलता है। वहीं अगर ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो हर व्यक्ति को 250 रुपये मिलते हैं।