लाइव टीवी

Agra:आगरा में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए,संख्या बढ़कर 7943 हुई

Updated Nov 12, 2020 | 00:03 IST

Agra corona cases:आगरा में कोरोना केसों के निकलने का सिलसिला जारी है और शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7943 हो गयी है।

Loading ...
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनकर घर से निकलें

आगरा: आगरा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 61 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7943 हो गयी।जिलाधिकारी पीएन सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 57 मरीजों के ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 7224 हो गयी है। इस समय 557 लोगों का इलाज चल रहा है।

सिंह के अनुसार कोरोना वायरस से एक और मौत होने से मरने वालों की संख्या 153 हो गयी है।आगरा प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनकर घर से निकलें और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत

उत्‍तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,911 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 5,03,159 हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 7,281 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के 1,911 नए मामले सामने आने के साथ ही 2,112 लोगों को आज उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक 4,73,316 मरीज़ों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है।राज्‍य में इस समय 22,562 मरीजों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 294 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में मेरठ में 157, गाज़ियाबाद में 136 और प्रयागराज में संक्रमण के 83 मामले सामने आए हैं।
 

Agra News in Hindi (आगरा समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।