- New Audi A8 L भारत में लॉन्च को तैयार
- शानदार लुक और गजब के फीचर्स मिलेंगे
- 10 लाख रुपये टोकन के साथ बुकिंग जारी
Audi A8 L India Launch: ऑडी इंडिया कल यानी 12 जुलाई को देश में नई Audi A8 L लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है. अगर आपकी जेब में मोटी रकम है तो 10 लाख रुपये टोकन के साथ इस लग्जरी सेडान को बुक कर सकते हैं. भारतीय मार्केट में नई ऑडी A8 L की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये होगी और सेगमेंट में इसका मुकाबला लैक्सस एलएस (Lexun LS), बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज (BMW 7 Series) और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class) जैसी शानदार कारों से होने वाला है.
तगड़ा होगा इस कार का इंजन
ऑडी की नई A8 एल के साथ 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा. ये इंजन कुल 340 पीएस ताकत बनाता है और ये नई कार क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी. कंपनी ने इस कार के साथ कोई डीजल इंजन पेश करने का प्लान नहीं बनाया है. इसके डिजिटल मेट्रिक्स हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स के साथ दमदार पिछला हिस्सा और इसका स्टाइल मिलकर इसे एक शानदार लग्जरी कार बनाते हैं.
ये भी पढ़ें : एक्टर कार्तिक आर्यन को तोहफे में मिली भारत की पहली मैक्लेरेन जीटी, होश उड़ा देगी कीमत
केबिन में होगा असली लग्जरी का एहसास
नई A8 एल को क्लाइमेट कंट्रोल और सीट्स अडजस्ट करने के लिए 8.6-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और संभवतः पिछले यात्रियों के लिए इतने ही बड़े दो स्क्रीन्स मिल सकते हैं. ये इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंपनी के लेटेस्ट एमआईबी 3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे. केबिन में रिक्लाइनर सीट्स और फुल मसाज भी मिलने वाली है, इसके अलावा वर्चअल कॉकपिट जैसे कई और फीचर्स कार में दिए जाएंगे.