लाइव टीवी

मई की तुलना में सुधरी कार कंपनियों की बिक्री, फिर भी पिछले साल से आधे से भी कम

Automobile sales in June in India
Updated Jul 01, 2020 | 23:03 IST

Car and two wheeler sales in June : मई की तुलना में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री थोड़ी सुधरती नजर आई, हालांकि पिछले साल की तुलना में ये अब भी आधे से भी कम है।

Loading ...
Automobile sales in June in IndiaAutomobile sales in June in India
तस्वीर साभार:&nbspIANS
Automobile sales in June in India
मुख्य बातें
  • भारत में कार कंपनियों का हाल
  • मई की तुलना में सुधरा ऑटोमोबाइल सेक्टर
  • पिछले साल से आधे से भी कम

नई दिल्लीः देश में जून के महीने के दौरान आर्थिक गतिविधियों को फिर से खोलने (अनलॉक-1) का काम जारी रहा। इसके चलते मारुति, टोयोटा समेत अधिकतर वाहन कंपनियों की बिक्री में मई के मुकाबले सुधार देखा गया लेकिन यह सालाना आधार पर 50 प्रतिशत से भी नीचे रही। विभिन्न कंपनियों ने बुधवार को अपनी जून के बिक्री आंकड़े जारी किए।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जून में कुल बिक्री 54 प्रतिशत घटकर 57,428 वाहन रह गई। जबकि पिछले साल जून में कंपनी ने 1,24,708 वाहन बेचे थे। जून में कंपनी की घरेलू बिक्री 53.7 प्रतिशत घटकर 53,139 इकाई रही। ये आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 इकाई था। जबकि मई महीने में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 13,888 वाहन थी। जून में कंपनी का निर्यात भी 56.4 प्रतिशत घटकर 4,289 इकाई रहा। मारुति के विपणन और बिक्री कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यदि ग्राहकों की तरफ से देखा जाए तो कार की जानकारी लेने, बुकिंग करने को लेकर हम सामान्य स्तर के 80-85 प्रतिशत करीब पहुंच गए हैं।’’

हुंदै मोटर्स और टोयटा किर्लोस्कर मोटर

मारुति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै मोटर्स की घरेलू बिक्री भी जून में घटकर 21,320 इकाई रही। यह जून 2019 में 42,007 वाहन थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री जून में 63.53 प्रतिशत गिरकर 3,866 वाहन रही। पिछले साल जून में कंपनी की बिक्री 10,603 वाहन इकाई थी। इस साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन की बिक्री की थी। हालांकि जून 2020 में उसने कोई निर्यात नहीं किया। जबकि जून 2019 में उसने 804 इटियोस कार का निर्यात किया था। टोयोटा किर्लोस्कर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सर्विस) नवीन सोनी ने कहा कि बाजार में मांग धीरे-धीरे सुधर रही है।

महिंद्रा की स्थिति

अन्य घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 55 प्रतिशत घटकर 19,358 वाहन रही। पिछले साल कंपनी ने जून में 42,547 वाहन की बिक्री की थी। समीक्षावधि में कंपनी की घरेलू बिक्री भी 53 प्रतिशत गिरकर 18,505 वाहन रही। यह जून 2019 में 39,471 वाहन थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नीखरा ने कहा कि यात्री वाहन और छोटे वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में बिक्री सुधरना शुरू हुई है। इसमें प्रमुख हिस्सेदारी ग्रामीण मांग की है। एमजी मोटर ने इस साल जून में 2,012 कारों की बिक्री की है।

दोपहिया वाहन श्रेणी

दोपहिया वाहन श्रेणी में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 26.88 प्रतिशत घटकर 4,50,744 वाहन रही। हालांकि मई के मुकाबले कंपनी की बिक्री में चार गुना वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने जून 2019 में 6,16,526 वाहनों की बिक्री की थी। मई 2020 में यह आंकड़ा 1,12,682 वाहन था। कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने एक बयान में कहा कि साढ़े चार लाख से अधिक वाहनों की बिक्री दिखाती है कि देश की अर्थव्यवस्था में किसी भी विपरीत परिस्थिति से बाहर आने की क्षमता है। अन्य दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री जून में 33.2 प्रतिशत गिरकर 1,98,387 वाहन रही। जून 2019 में कंपनी ने 2,97,102 वाहन की बिक्री की थी। कंपनी तिपहिया वाहनों का भी विनिर्माण करती है।