- डुकाटी इंडिया ने लॉन्च की स्ट्रीटफाइटर V4 SP
- शानदार स्टाइल के साथ मिला दमदार इंजन
- खरीदने का है बजट तो तत्काल मिलेगी बाइक
Ducati Streetfighter V4 SP Launched In India: डुकाटी इंडिया ने स्ट्रीटफाइटर V4 SP स्पोर्ट नेकेड मोटरसाइकिल देश में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 34.99 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने दिल्ली स्थित अपनी सभी डीलरशिप पर इस नई बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और अगर आप इसे खरीदने का बजट रखते हैं तो तत्काल ये बाइक आपको उपलब्ध करा दी जाएगी. भले ही आम इंसान के बजट से ये बाहर है, लेकिन दिखने में इतनी खूबसूरत और तूफानी रफ्तार वाली इस बाइक के बारे में जानकारी तो हासिल की ही जा सकती है.
गजब का लुक और शानदार फीचर्स
डुकाटी की इस नई मोटरसाइकिल को मैट ब्लैक के साथ चटक लाल डिटेल्स के अलावा ब्रश्ड एल्युमीनियम फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके प्रीमियम पुर्जे सुपरलेगेरा V4 से लिए गए हैं. इस बाइक के हैंडलबार पर इसका प्रोग्रेसिव नंबर अंकित किया गया है. यहां कार्बन फाइबर के विंग्स और फ्रंट फेंडर भी दिए गए हैं. स्ट्रीटफाइटर V4 SP के साथ ब्रेम्बो स्टाइलमा आर फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, अडजस्ट होने वाले राइडर फुट पैंग्स और मशीन्ड एल्युमीनियम, कार्बन हील गार्ड और सिंगल सीट दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : जेब में है मोटी रकम तो ही खरीद पाएंगे ये धांसू मोटरसाइकिल, 2022 Suzuki Katana भारत में लॉन्च
बहुत दमदार है बाइक का इंजन
डुकाटी ने नई स्ट्रीटफाइटर के साथ 1,103 सीसी का डेस्मोसेडिसि स्टारडेल इंजन दिया है जो यूरो 5 मानकों वाला है. ये इंजन बहुत दमदार है और 13000 आरपीएम पर 208 बीएचपी ताकत के साथ 9500 आरपीएम पर 123 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई बाइक को 3 राइडिंग मोड्स, एबीएस कॉर्नरिंग बॉश ईवो, ट्रैक्शन कंट्रोल ईवो 2, स्लाइड कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल ईवो, पावर लॉन्च, क्विक शिफ्ट अप/डाउन ईवो जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.