- भारतीय मार्केट में ये बाइक्स हैं किफायती दामों में उपलब्ध।
- 2 लाख रु से कम कीमत खरीद सकते हैं ये बाइक्स।
- जानें इन बाइक्स के शानदार फीचर्स।
आमतौर पर फास्ट बाइक्स की चाहत रखने वाले लोगों को ऐसा लगता है कि यह काफी महंगी होगी। लेकिन भारतीय मार्केट में ऐसे कई बाइक्स उपलब्ध हैं, जो न सिर्फ किफायती दाम पर हैं, बल्कि रफ्तार की लिस्ट में टॉप पर है। Suzuki,bajaj,Husqvarna जैसे कई ब्रांड हैं, जो आपको बजट में बाइक्स उपलब्ध करा सकते हैं। आइए जानते हैं 2 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली इन शानदार बाइक्स के बारे में....
KTM RC200
KTM RC200 एक 199.5 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है। यह 24.6 बीएचपी और 19.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें छह-स्पीड ट्रांसमिशन शामिल है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह लगभग 140 किमी / घंटा है। जो लोग सुपरस्पोर्ट की तलाश नहीं कर रहे हैं उनके लिए KTM RC200 बेस्ट ऑप्शन है। दिल्ली में इस गाड़ी की एक्स रूम कीमत दो लाख रुपये हैं।
Bajaj Dominar 400
ट्रडिशनल क्रूजर के तौर पर Bajaj Dominar 400 में 373.3cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 34.5 bhp और 35 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। यह बाइक लगभग 148 किमी / घंटा की टॉप स्पीड की क्षमता रखती है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स रूम कीमत 1.94 लाख है।
Suzuki Gixxer SF 250
Suzuki Gixxer SF 250 इस समय में 155 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ सबसे तेज सेगमेंट में से एक है। इसमें 249cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 9000 आरपीएम पर 26.5 hp और 7500 rpm पर 22.6 Nm जेनरेट करता है। साथ ही इसमें सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन है। इस बाइक की एक्स रूम कीमत 1.76 लाख है।
Bajaj Pulsar RS 200
सबसे कम दाम में फास्ट बाइक की लिस्ट में Bajaj Pulsar RS 200 का नाम शामिल है। Bajaj Pulsar RS 200 में 199.5 सीसी के लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 9,750 आरपीएम पर 24 एचपी और 8,000 आरपीएम पर 18.7 एनएम पीक टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ एक छह स्पीड गियरबॉक्स भी शामिल है। इस बाइक की टॉप स्पीड 140 km/h है और एक्स रूम कीमत 1.49 लाख है।
Husqvarna Svartpilen 250
Husqvarna Svartpilen 250 बाइक्स में 248.8cc फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक DOHC इंजन है। इस बाइक की टॉप स्पीड 150 km/h से भी ज्यादा है और यह यह 9,000 rpm पर 29.5 hp पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है।