- महिंद्रा ने पेश किए 5 इलेक्ट्रिक वाहन
- लुक से लेकर तकनीक तक जोरदार
- 2024 में आएगी पहली इलेक्ट्रिक SUV
Mahindra 5 New Electric SUV Car Release Date, Expected Price in India: महिंद्रा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 5 बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा हटाया है जो मार्केट में आते ही निश्चित तौर पर हंगामा मचाने वाली हैं. कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक कारों की रेंज को बीईवी नाम दिया है जिसका मतलब है बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल. इन सभी कारों को ब्रांड के बिल्कुल नए इनग्लो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसका मतलब इंडियन-ग्लोबल से है. ये नया प्लेटफॉर्म दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांड्स - एक्सयूवी और बीई में इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी का दावा है कि ये किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक वाहन के लिए कारगर है. 5 नई बीईवी कॉन्सेन्ट में एक्सयूवी.ई8, एक्सयूवी.ई9, बीई.05, बीई.07 और बीई.09 शामिल हैं.
2024 में आएगी पहली इलेक्ट्रिक SUV
महिंद्रा ने जानकारी दी है कि इन 5 इलेक्ट्रिक वाहनों में से पहली इलेक्ट्रिक SUV 2024 में लॉन्च की जाएगी. इसके बाद 2024 से 2026 तक 3 और इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में पेश किए जाएंगे. महिंद्रा का दावा है कि नया इनग्लो प्लेटफॉर्म सबसे हल्के स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म में से एक है जिसमें काफी दमदार बैटरी लगाई जा सकती हैं. इस प्लेटफॉर्म में फोक्सवैगन की मॉड्युलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मेट्रिक्स बैटरी लगाई गई है. लुक से लेकर परफॉर्मेंस और रेंज से लेकर पावर तक सभी मायनों में इन पांचों SUV के जोरदार होने का दावा महिंद्रा ने किया है.
महिंद्रा एक्सयूवी.ई8
इन पांच में से जो सबसे पहले लॉन्च होगी वो एक्सयूवी.ई8 इलेक्ट्रिक SUV होगी और इसकी बिक्री दिसंबर 2024 तक शुरू होने वाली है. इसकी लंबाई 4740 मिमी लंबी और 1900 मिमी चौड़ी है, वहीं इसका कद 1760 मिमी होगा और ये 2762 मिमी व्हीलबेस के साथ लॉन्च की जाने वाली है. इसकी डिजाइन महिंद्रा की एक्सयूवी700 से प्रेरित है और ये ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाली है.
ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन बनेगी एक SUV! जानें कबतक भारत में होगी लॉन्च
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9
इसके बाद बारी आती है महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 की जिसकी लंबाई 4790 मिमी और चौड़ाई 1905 मिमी होगी, वहीं इसका कद 1690 मिमी होगा और ये 2775 मिमी व्हीलबेस के साथ आने वाली है. कंपनी 2025 तक इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है कूपे वाली रूपरेखा पर तैयार किया गया है. महिंद्रा नई SUV को रियर व्हील और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लॉन्च करने वाली है.
महिंद्रा बीई.05
महिंद्रा बीई.05 की लंबाई 4370 मिमी है और चौड़ाई 1900 मिमी है, वहीं इसका कद 1635 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2775 मिमी है. महिंद्रा का कहना है कि ये एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल है और कई सारे सेंसर्स इसमें लगाए गए हैं. कंपनी ये नया इलेक्ट्रिक वाहन 2025 में लॉन्च करने वाली है.
महिंद्रा बीई.07
महिंद्रा बिल्कुल नई बीई.07 को 2026 तक लॉन्च करने वाली है और इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 4565 मिमी और 1900 मिमी हैं. इसका कद 1660 मिमी है और यहां 2775 मिमी व्हीलबेस मिलने वाला है. ये तीन कतार वाली इलेक्ट्रिक SUV होगी जो शहरों में इस्तेमाल के साथ लंबी यात्रा के लिए तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा SUVs के लिए भारी डिमांड जारी, 2.40 लाख से ज्यादा बुकिंग मिलीं; वेटिंग पीरियड भी बढ़ा
महिंद्रा बीई.09
इस इलेक्ट्रिक SUV की कोई तकनीकी जानकारी अब तक साझा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी का कहना है कि ये बहुत जोरदार इलेक्ट्रिक कार होगी जो लोगों का दिल जीत लेगी. इन सभी कारों में 175 किलोवाट फास्ट चार्जर मिलेगा और 60-80 किलोवाट-आवर बैटरी पैक से लैस किया जाएगा. सिर्फ 30 मिनट में ये कार 0-80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी और रियर व्हील ड्राइव के अलावा 4-व्हील ड्राइव विकल्प में इन इलेक्ट्रिक कारों के साथ 170 से 210 किलोवाट और 250 से 290 किलोवाट तक दमदार बैटरी पैक मिलेगा.
6 सेकंड के भीतर पकड़ेगी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार
इस दमदार बैटरी पैक की मदद से ये इलेक्ट्रिक वाहन 5 से 6 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ेगी. डिजाइन और स्टाइल के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन कारों को देखते ही आप समझ गए होंगे कि महिंद्रा ने यहां कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहां 5 रडार 1 विजन के अलावा एडीएएस, और एल2 प्लस ऑटोनोमस ड्राइविंग भी मिलेगी.