- Mahindra XUV700 पर मिल रही लंबी वेटिंग
- अभी बुकिंग करने पर 22 महीने बाद मिलेगी
- सेफ्टी के मामले में तगड़ी है ये धाकड़ SUV
Mahindra XUV700 Waiting Period: महिंद्रा ने हाल ही में नई जनरेशन स्कॉर्पियो एन लॉन्च की है, लेकिन पिछले साल मार्केट में आई Mahindra XUV700 भी बिक्री में जोरदार प्रदर्शन कर रही है. अगर आप भी इस SUV को खरीदने वाले हैं तो अभी बुकिंग करने पर XUV700 आपको करीब दो साल बाद मिलेगी. जी हां... भारी डिमांड और कई और कारणों से कंपनी इस SUV पर ग्राहकों को 22 महीनों की वेटिंग दे रही है. इस SUV के 70,000 ग्राहक अब भी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं. ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में अब भारतीय कारें बेहतर परफॉर्म कर रही हैं और तगड़ी सेफ्टी रेटिंग हासिल करने लगी हैं. इनमें से एक SUV है महिंद्रा XUV700 और ये भारी डिमांड की एक पुख्ता वजह है.
किन कारों को मिलता है ये अवॉर्ड?
सेफर कार्स फॉर इंडिया कैंपेन के तहत ग्लोबल एनकैप द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में पहले ही महिंद्रा XUV700 सेफ्टी में पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है. अब इस SUV को सेफर चॉइस अवॉर्ड से नवाजा गया है. ये अवॉर्ड उन कारों को दिया जाता है जो सेफ्टी के पैमानों पर सबसे ज्यादा अंक हासिल करती हैं और यूनाइटेड नेशंस रेगुलेशंस यूएन13एच, यूएन140 या जीटीआर8 के मापदंडों पर खरी उतरती हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स कितना कारगर है, इसकी भी जांच की जाती है.
ये भी पढ़ें : 2022 Mahindra Scorpio N का नया अंदाज देख बेच देंगे अपनी पुरानी कार, भारत में लॉन्च हुई SUV
पहली बार नहीं मिला महिंद्रा को ये अवॉर्ड
महिंद्रा की XUV700 पहली कार नहीं है जिसे सेफर चॉइस अवॉर्ड मिला है, इससे पहले 2020 में महिंद्रा XUV300 भी ये अवॉर्ड हासिल कर चुकी है. इस मॉडल को वयस्कों की सेफ्टी के लिए 5-स्टार और बच्चों की सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग दी गई थी. XUV700 की बात करें तो इस SUV के साथ महिंद्रा ने तगड़े सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जिनमें सबसे आधुनिक एडीएएस यानी एडवांस्ड ड्राइवर्स असिस्टेंट सिस्टम टेक्नोलॉजी है. इस तकनीक की मदद से XUV700 बहुत सेफ कार बनती है.