- जानदार लुक वाली Royal Enfield Shotgun 650
- 2022 के अंत तक मार्केट में आएगी नई बाइक
- मिलेगा शानदार लुक और काफी दमदार इंजन
Royal Enfield Shotgun 650: मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए रॉयल एनफील्ड ने साल 2022 को काफी व्यस्त रखा है. सबसे पहले स्क्रैम 411 लॉन्च की, अब कंपनी बहुत जल्द मार्केट में बिल्कुल नई हांटर 350 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा एक और दमदार मोटरसाइकिल को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 है. ये नई बाइक रॉयल एनफील्ड एसजी650 कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इसे कंपनी की 650 ट्विंस वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी बहुत जल्द मार्केट में सुपर मीटिओर 650 भी लाने वाली है जो 650 सीसी की क्रूजर मोटरसाइकिल होगी.
दिखने में जोरदार है नई शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड की ये नई मोटरसाइकिल दिखने में बहुत जोरदार है और इसे देखते ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्केट में आते ही ये हिट हो जाएगी. शॉटगन 650 के अगले हिस्से में दिए गए यूएसडी फोर्क्स वैसे ही हैं जैसे कुछ समय पहले दिखी सुपर मीटिओर 650 में लगे थे. बाइक के पिछले हिस्से में डुअल शॉक अबजॉर्बर्स दिए गए हैं. बाइक के साथ अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं और संभव है कि ये ट्यूबलेस टायर्स के साथ आएगी. यहां ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो संभावित रूप से ट्रिपर नेविगेशन के साथ आएगा.
ये भी पढ़ें : Royal Enfield की बिल्कुल नई Hunter 350 अगले महीने होगी लॉन्च! बजट में फिट बैठेगी कीमत
मिलेगा दमदार पैरेलल-ट्विन इंजन!
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के साथ पहले से बिक रही कंपनी की बाकी दमदार बाइक्स वाला 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजल मिलने के आसार हैं. ये इंजन 47 बीएचपी ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी कोई तकनीकी जानकारी आधिकारिक रूप से मुहैया नहीं कराई है. कंपनी का भारत में अगला बड़ा लॉन्च बिल्कुल नई हंटर 350 है जो रेट्रो स्टाइल की एक मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल होगी. इसके बाद कंपनी देश में सुपर मीटिओर 650 लॉन्च कर सकती है. ऐसे में शॉटगन 650 का लॉन्च इसी साल के अंत तक अनुमानित है.