लाइव टीवी

पैसे पास में नहीं है, कोई बात नहीं, खरीद सकते हैं मारुति कार, मिल रही है ये सुविधा

Updated May 28, 2020 | 15:00 IST

Car loan : देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ग्राहकों को आसान शर्तों पर कार खरीदने का ऑफर दे रही है।

Loading ...
आसान शर्तों पर कार लोन
मुख्य बातें
  • नई मारूति कार खरीदने वालों के लिए आसान शर्तों पर लोन
  • हाथ में आने तक गाड़ी की कुल कीमत का 100% तक लोन ले सकते हैं
  • ग्राहक हर साल तीन महीने कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने नई कार खरीदने वालों के लिए आसान शर्तों पर लोन योजनाओं की पेशकश करने के लिए एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

गाड़ी की कुल कीमत का 100% तक लोन
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में बताया कि योजनाओं में लोचदार मासिक किस्त (ईएमआई) का विकल्प शामिल है, जिसके तहत ग्राहक हर साल तीन महीने कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं और ग्राहकों के हाथ में आने तक गाड़ी की कुल कीमत का 100% तक लोन ले सकते हैं। पहले छह महीने कर्ज की किस्त प्रति लाख, प्रति माह 899 रुपए से शुरू हो रही है।

कम डाउनपेमेंट से लेकर कम ईएमआई तक के विकल्प
इस साझेदारी के बारे में एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि यह उन खरीदारों के लिए फायदेमंद है, जो कोविड-19 महामारी के उन्होंने कहा कि नए कार खरीदार कम डाउनपेमेंट से लेकर कम ईएमआई तक के विकल्प चुन सकते हैं।