लाइव टीवी

2022 MG Hector Facelift को मिलेगा लेवल 2 ADAS, SUV की सेफ्टी में लगेंगे चार चांद

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 13, 2022 | 10:17 IST

MG Motor India बहुत जल्द Hector Facelift SUV लॉन्च करने वाली है जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं. कंपनी नई हैक्टर को लेवल 2 ADAS देने वाली है जिससे ये SUV बहुत सेफ बनेगी.

Loading ...
MG हैक्टर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे (Image Source: MG India)
मुख्य बातें
  • अक्टूबर में आएगी MG हैक्टर फेसलिफ्ट
  • एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव
  • मिलेगा लेवल 2 ADAS और नए फीचर्स

2022 MG Hector Facelift: MG इंडिया बहुत जल्द बड़े बदलावों के साथ हैक्टर SUV का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2022 यानी दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जाएगा. MG हैक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे, इसके अलावा ज्यादा फीचर्स और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी ADAS तकनीक इस SUV को दी जाने वाली है. हमारा मानना है कि MG हैक्टर फेसलिफ्ट को कोई तकनीकी बदलाव नहीं मिलने वाला. 

पहले से बहुत सुरक्षित होगी SUV 

हैक्टर फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में नई और बड़े साइज की ग्रिल मिलेगी, इसके अलावा हेडलैंप्स और टेललैंप्स भी हल्के बदलावों के साथ आएंगे. केबिन की बात करें तो फेसलिफ्ट मॉडल को ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर दिया जाएगा और इसके डैशबोर्ड का लेआउट भी पहले के मुकाबले बदला हुआ होगा. इसके इंफोटेनमेंट स्क्रीन का साइज भी बड़ा होगा और बेहतर ग्राफिक्स वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी कार को मिलेगा. नई SUV लेवल 2 ADAS तकनीक के साथ आएगी जिससे बहुत सारे नए सेफ्टी फीचर्स हैक्टर को मिलेंगे. इनमें लेन असिस्टेंस, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन डिपार्चर वार्निंग शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें : चकाचक स्टाइल और हाइटेक फीचर्स वाली Hyundai की नई SUV लॉन्च को तैयार, कल होगी पेश

किनसे होगा मुकाबला 

MG हैक्टर फेसलिफ्ट के साथ दो इंजन विकल्प मिलेंगे जिनमें 143 एचपी क्षमता वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं जो 170 एचपी जनरेट करता है. यहां 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और नॉन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. नई हैक्टर SUV का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस और ह्यून्दे क्रेटा से होने वाला है. बता दें कि MG बहुत जल्द नई कॉम्पैक्ट ईवी भारत लाने वाली है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास होगी.