Skoda Octavia RS 245
नई दिल्ली: स्कोडा आटो ने बृहस्पतिवार को अपना सीमित संस्करण ओक्टाविया आरएस 245 मॉडल उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 35.99 लाख रुपये है। इस वाहन की आनलाइन बुकिंग एक मार्च से शुरू होगी।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस वाहन की बुकिंग एक लाख रुपये के शुल्क के साथ की जा सकेगी। मॉडल 245 की सीमित 200 इकाइयों की बिक्री कंपनी के केंद्रीयकृत प्लेटफार्म www.buyskodaonline.co.in के जरिये की जाएगी।
ओक्टाविया आरएस 245 में दो लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। जो सात स्पीड के आटोमैटिक ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.6 सेकंड में पकड़ सकती है। इलेक्ट्रॉनिक रूप से इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।